February 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 3 दिसम्बर2022*लखनऊ इंदिरा नगर सी ब्लॉक में पार्क पर दबंगो का कब्जा

लखनऊ 3 दिसम्बर2022*लखनऊ इंदिरा नगर सी ब्लॉक में पार्क पर दबंगो का कब्जा

लखनऊ 3 दिसम्बर2022*लखनऊ इंदिरा नगर सी ब्लॉक में पार्क पर दबंगो का कब्जा

इंदिरा नगर के सी ब्लॉक शिवाजी मार्केट के सामने की कालोनी में

रहने वाले दबंग प्रहर्ष कुमार श्रीवास्तव

जिनका मकान नम्बर सी -2057/3 है

व अजय कुमार बाल्मीकि जिनका मकान नम्बर सी-2055/3 हैं

जो कि मोहल्ले की पार्क जो कि बच्चों के खेलने के व बुजुर्गों के बैठने के लिए सरकार बनवाई है

जिस पर इन दोनों ने जबरजस्ती कब्जा कर पार्क पर गाड़ियां खड़ी करने की पार्किंग बनाकर

गाड़ियां खड़ी करते व करवाते हैं

तथा प्रहर्ष कुमार श्रीवास्तव ने व अजय कुमार बाल्मीकि ने

दबंगई के बल पर पार्क को कटवा कटवा कर छोटा करना शुरू कर दिया है

व कई वर्ष हुए प्रहर्ष कुमार ने पार्क की कच्ची जमीन को

सीमेंटेड करवा कर पक्की करवा दी जिस की कई बार नगर महापालिका जॉन 7 के

जोनल अधिकारी को भी लिखित शिकायत दी जा चुकी है जिस पर कई बार कई

क्लर्क आते थे व प्रहर्ष कुमार श्रीवास्तव उन लोगों के जेब मे

लगभग 2000 हजार रुपया देकर वापस कर देते हैं

जबकि यूपी के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी का भी आदेश है

कि किसी भी पार्क पर किसी का कोई कब्जा नही होना चाहिए

कब्जा करने वालो के खिलाफ सरकार कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी

पर यहां सिर्फ दबंगई ही हो रही है

लखनऊ से राजेश कपूर के साथ अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.