रायबरेली2नवम्बर24*कोतवाली प्रभारी ने प्रशस्ति पत्र देकर होमगार्ड को किया सम्मानित
महराजगंज रायबरेली। विगत माह की भांति इस माह भी 1 नवंबर 2024 को लोगों के प्रति अच्छा कार्य व्यवहार अच्छी ड्यूटी एवं साफ सुथरा वर्दी से प्रभावित होकर कोतवाली प्रभारी जगदीश कुमार के द्वारा होमगार्ड राजेश सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि, प्लाटून कमांडर इंद्रमणि सिंह चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महीने के 01 तारीख को एक महीने के बेहतर कार्य व्यवहार व साफ सुथरा वर्दी तथा समय से ड्यूटी करने के मामले में कोतवाली प्रभारी द्वारा हर महीने एक व्यक्ति को सम्मानित किया जाता है इसी क्रम में आज 01 नवंबर को कोतवाली परिसर महराजगंज में होमगार्ड राजेश सिंहं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बी.ओ. राजेश कुमार राय ,पी.सी रमेश मौर्य, रमापति बाजपेयी , राम प्रताप यादव ,रामदास यादव, सतीश प्रताप सिंह ,शिवकरण यादव, मुकेश कुमार यादव, रामराज यादव ,लाल मोहम्मद , दिनेश सिंह, पी.सी इंद्रमणि सिंह ,रामकुमार सिंह, जगदेव मिश्रा ,राम भुवन सिंह, धर्मदास, छेदीलाल ,रामकुमार यादव, रामयश मौर्य, ईशा मोहम्मद, समेत पुलिस विभाग से एस. आई. दिनेश गोस्वामी,एस. आई. रवि पवार, दीवान अजय चौधरी, धर्मेंद्र पांडे, आदि मौजूद रहे।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें