October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली16दिसम्बर24*महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

रायबरेली16दिसम्बर24*महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

रायबरेली16दिसम्बर24*महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के हैदरगढ़ रोड पर स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज महराजगंज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सीनियर विंग में बच्चों ने मीटर ब्रिज. डिपक्शन आफलाइट. ग्लोबल वार्मिंग, एनर्जी रिसोर्सेज, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, वैक्यूम क्लीनर, रोबोट तथा जूनियर विंग में स्वच्छ भारत अभियान, ब्यटी आफनेचर, दहेज प्रथा, बाल विवाह गौ रक्षा, सोलर एम्बुलेंस, जीएसटी, लाइट लैंप, शेयर मार्केट ट्रेनिंग, हाउस, वाटर डिस्पर्सल तथा प्राइमरी विंग में स्कूल, हॉस्पिटल, विलेज लाइफ लैम्प, फैन, वाइल्ड एनीमल, पर्यावरण, बच्चों ने प्रारंभिक युग की ट्रेन एवं विकास स्टीमर बनाकर आधुनिक भारत के बढ़ाते हुए स्वप्न की झलक दिखाई। प्रदर्शनी के लिए आब्जर्वर डॉक्टर नरेंद्र बहादुर सिंह प्रधानाचार्य बैसवारा इंटर कॉलेज लालगंज रायबरेली तथा जितेंद्र मौर्य प्रवक्ता कमेस्ट्री ने बच्चों के बनाये मॉडल देखें तथा अनेक प्रयास की भूरि-भूरि सराहना की बच्चों की अपने विषय पर गहरी पकड़ थी सभी ने बच्चों के द्वारा अंग्रेजी में प्रोजेंटेशन की तुलना अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्कूलों से करते हुए इसे आदितीय माना। मैनेजर प्रतिनिधि कीर्तिवर्धन सिंह जी ने प्रत्येक बच्चे के मॉडल को देखा उनके द्वारा बोले गए विषय को बड़ी गहनता से सुना तथा हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि बच्चों के द्वारा उच्च स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर इतिहास रचा गया। प्रधानाचार्य कमल वाजपेई ने बच्चों के मन के उद्गार प्रदर्शनी के रूप में देखकर सभी की प्रशंसा की तथा विज्ञान प्रदर्शनी द्वारा बच्चों की क्रियात्मकता निखरता है एवं विज्ञान की प्रति उनका लगाव होता है। बच्चे विज्ञान के कठिन प्रश्न खेल-खेल में समझ जाते हैं जिससे उनका चतुर्दिक विकास होता है बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विज्ञान प्रदर्शनी जैसे क्रियात्मक कार्य अत्यंत आवश्यक है जिन्हें प्रतिवर्ष विद्यालय करता है सभी अध्यापकों, व अभिभावकों, स्टाफ एवं बच्चों को विज्ञान प्रदर्शनी के सफल आयोजन हेतु बधाइयां दी।
इस अवसर पर राजीव मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, सुरेंद्र प्रजापति, मंजू सिंह, सरिता मिश्रा, अनुपम सिंह, लक्ष्मी सिंह, राजकिशोर पाल, आदर्श शुक्ला, अभिषेक त्रिपाठी, शालिनी सिंह, जय सिंह, ज्योति जायसवाल, ज्योति सिंह, फातिमा, साधना सिंह, रुचि सिंह, गर्विता सिंह, दिलीप गुप्ता, आलोक यादव, सहित सभी शिक्षक — शिक्षिकाएं तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।