April 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़06जून*स्मैक तस्कर को 1लाख 20 हजार कीमती स्मैक सहित किया गिरफ्तार

राजगढ़06जून*स्मैक तस्कर को 1लाख 20 हजार कीमती स्मैक सहित किया गिरफ्तार

राजगढ़06जून*स्मैक तस्कर को 1लाख 20 हजार कीमती स्मैक सहित किया गिरफ्तार

*जिले में मादक पदार्थ के विरुद्ध जारी अभियान के तहत मिल रही लगातार सफलता*
ठाकुर हरपाल सिंह परमार

मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतू मय हमराही फोर्स प्रआर 140 मधुसुदन शर्मा, आर.716 रवि जाट, आर.1030 सुनील जाट, आर.234 विक्रम, आर. 138 महेन्द्र एवं गवाहान के मय प्राईवेट वाहन के थाने से रवाना होकर मुखबिर सूचना के अनुसार शिव मंदिर के पास छापीडैम जीरापुर पहुचाँ जंहा मुखबिर द्वारा बताये अनुसार दो व्यक्ति एक काले रंग की हरे पट्टे वाली स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल MP 39 MF 0263 पर बैठे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे फोर्स की मदद से घेराबंदी कर रोककर पकड़कर नाम पता पूछा तो पहले ने अपना नाम सुजान भील उम्र 24 साल निवासी बोरदाश्री तथा दूसरे ने अपना नाम चंपालाल उर्फ भगतजी तंवर उम्र 61 साल निवासी बोरदाश्री का होना बताया, आरोपी चंपालाल के कब्जे से मिली पारदर्शी थैली के मुंह की गठान खोलकर देखने पर सफेद हल्के से मटमेले रंग का पदार्थ दिखाई दिया जिसे निकालकर व सूंघने व परम्परागत रूप से सिल्वर पेपर पर जलाकर देखा । हमराही फोर्स व गवाहों को भी दिखाया व सुंघाया गया तो सभी ने अपने अनुभव के आधार पर उक्त पदार्थ को स्मैक होना बताया जो कुल 12 ग्राम स्मैक कीमती करीबन 1,20,000 रूपये का होना पाया गया, आरोपियो की हीरो स्पलेण्डर प्रो मोटर सायकिल जिसका नंबर MP 39 MF 0263 कीमती 60,000 रुपये को विधिबद्ध जप्त कर जप्ती पंचनामा बनाया गया, उक्त जप्ती पंचनामा की एक प्रति सुजान भील व चंपालाल उर्फ भगत जी तंवर को दी गई, आरोपी सुजान भील, चंपालाल उर्फ भगतजी तंवर का क्रत्य धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध होने से समक्ष गवाहान सदर के आरोपी सुजान भील उम्र 24 साल, चंपालाल उर्फ भगतजी तंवर उम्र 61 साल निवासीगण बोरदाश्री थाना भोजपुर को गिरप्तार किया आरोपी का कृत्य धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में एसएचओ उनि मुकेश गौड, उनि मंगलसिंह राठौर, प्रआर 140 मधुसुदन शर्मा, आर.716 रवि जाट, आर.1030 सुनील जाट, आर.234 विक्रम, आर. 138 महेन्द्र की विशेष भूमिका एवं अहम योगदान रहा ।

About The Author

Taza Khabar