March 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़05अगस्त*फसल मे तेजाब जैसी दवाई छिडक कर नुकसान करने पर पुलिस ने की कार्यावाही*

राजगढ़05अगस्त*फसल मे तेजाब जैसी दवाई छिडक कर नुकसान करने पर पुलिस ने की कार्यावाही*

यूपीआजतक मध्य प्रदेश से तहसील रिपोर्टर समीर मंसूरी की खास रिपोर्ट

राजगढ़05अगस्त*फसल मे तेजाब जैसी दवाई छिडक कर नुकसान करने पर पुलिस ने की कार्यावाही*

थाना देहात ब्यावरा , जिला राजगढ़

*ग्राम बाईहेडा मे दिनांक 03.08.22 एवं 04.08.22 की दरम्यानी रात मे राजू गुर्जर द्वारा फरियादी भारत दांगी एवं अन्य ग्रामीणो की फसल को काटकर एवं फसल मे तेजाब जैसी दवाई छिडक कर नुकसान करने पर देहात ब्यावरा पुलिस की कार्यावाही*

पुलिस कप्तान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार एवं एसडीओ(पी) ब्यावरा के नेतृत्व में थाना देहात ब्यावरा मे नातरा/झगडा प्रथा पर रोक लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की गई। थाना देहात ब्यावरा मे दिनांक 04.08.22 को फरियादी भारत सिहं पिता स्व. रामनारायण दांगी उम्र 52 साल नि. ग्राम बाईहेडा ने थाना हाजा पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 03.08.2022 के रात करीबन 11 बजे की बात है कि मैं अपने घर से NH-12 हाईवे भोपाल रोड की जमीन ग्राम बाईंहेडा पर आवारा गायों को भगाने के लिए गया था तो मैंने अपने खेत पर एक व्यक्ति को देखा वो हमारी फसल को काट रहा था एवं चारा मारने वाली तेजाब जैसी दवाई छिडक कर फसल को नुकसान पहुंचाया मैंने उस व्यक्ति को टार्च का उजाला कर देखा तो रमगढा (बडा बैरसिया) वाला राजू गूजर टार्च के उजाले में दिखा। जो कई बार पहले भी हमारे गांव में आ चुका था जिससे हम उसे पहचानते हैं। जो पास दूसरे खेत वाले बद्रीलाल पिता रामचरण एवं रामेश्वर पिता प्रभुलाल दांगी बाईंहेडा ने भी राजू गुर्जर को भागते देखा था। जाते जाते राजू गुर्जर बोल रहा था कि तुम्हारे गांव का रघुवीर गुर्जर मेरी औरत को ले आया है। जब तक तुम गांव बाईंहेडा वाले रघुवीर के द्वारा मेरी औरत रखने का झगडा 01 लाख रूपये नहीं दिलाओगो तब तक मैं ऐसे ही फसल काटकर नुकसान पहुंचाऊंगा और सारी फसल को दवाई डालकर नुकसान करता रहूंगा। फिर मैंने अपने खेत के आसपास के खेतों में देखा तो राजू गुर्जर ने मेरे भाई गोवर्धन दांगी, रामबावू दांगी, छगनलाल दांगी की फसलों को भी दरांते से काटकर नुकसान पहुंचाया है। उक्त रिपोर्ट पर आरोपी राजू गुर्जर नि. रमगढा थाना बैरसिया जिला भोपाल के विरुद्ध अप क्रं. 230/22 धारा 384,427 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई है आरोपी की तलाश जारी है

About The Author

Taza Khabar