July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा25मई25*राधाकुंड में पाकिस्तानी पंखा को देख मिस्त्री के होश उड़ गए।

मथुरा25मई25*राधाकुंड में पाकिस्तानी पंखा को देख मिस्त्री के होश उड़ गए।

मथुरा25मई25*राधाकुंड में पाकिस्तानी पंखा को देख मिस्त्री के होश उड़ गए।

के राधाकुंड क्षेत्र में एक दुकान पर रिपेयर होने आए पाकिस्तानी पंखा को देख मिस्त्री के होश उड़ गए। इस पंखे पर “मेड इन पाकिस्तान” लिखा है। फोटो खींचने पर रिपेयर कराने आया युवक पंखा को लेकर चला गया। कुछ देर में क्षेत्र में सनसनी फैल गई।*

*स्थानीय अभिसूचना इकाई व पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर यहां रहने वाले लोगों का सत्यापन कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि क्षेत्र में तमाम बांग्लादेशी भेष बदलकर रह रहे हैं।*

*जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से पुलिस प्रशासन के साथ स्थानीय लोग भी सतर्क हो हैं। राधाकुंड में शुभम की इलेक्ट्रानिक की दुकान है। शुभ पंखा आदि सामान की मरम्मत करते हैं। दो मई को एक “साधु वेशधारी” छत का पंखा लेकर सही कराने आया। शुभम ने देखा तो पंखा पर “जनरल फैन कंपनी” और “मेड इन पाकिस्तान” लिखा था। पाकिस्तान लिखा देख शुभम चौंक गया और अपने मोबाइल से पंखे का फोटो ले लिया. पाकिस्तानी पंखे को लेकर स्थानीय लोग एकजुट हुए और विरोध प्रदर्शन किया।*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.