मथुरा25मई25*राधाकुंड में पाकिस्तानी पंखा को देख मिस्त्री के होश उड़ गए।
के राधाकुंड क्षेत्र में एक दुकान पर रिपेयर होने आए पाकिस्तानी पंखा को देख मिस्त्री के होश उड़ गए। इस पंखे पर “मेड इन पाकिस्तान” लिखा है। फोटो खींचने पर रिपेयर कराने आया युवक पंखा को लेकर चला गया। कुछ देर में क्षेत्र में सनसनी फैल गई।*
*स्थानीय अभिसूचना इकाई व पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर यहां रहने वाले लोगों का सत्यापन कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि क्षेत्र में तमाम बांग्लादेशी भेष बदलकर रह रहे हैं।*
*जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से पुलिस प्रशासन के साथ स्थानीय लोग भी सतर्क हो हैं। राधाकुंड में शुभम की इलेक्ट्रानिक की दुकान है। शुभ पंखा आदि सामान की मरम्मत करते हैं। दो मई को एक “साधु वेशधारी” छत का पंखा लेकर सही कराने आया। शुभम ने देखा तो पंखा पर “जनरल फैन कंपनी” और “मेड इन पाकिस्तान” लिखा था। पाकिस्तान लिखा देख शुभम चौंक गया और अपने मोबाइल से पंखे का फोटो ले लिया. पाकिस्तानी पंखे को लेकर स्थानीय लोग एकजुट हुए और विरोध प्रदर्शन किया।*
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा