मथुरा16सितम्बर24*युवक को साँप द्वारा काटे जाने पर आनन फानन पहुंचाया अस्पताल।
थाना मगोर्रा समीप उंचा गांव के रहने वाले एक युवक को सांप ने काट लिया जिसकोे परिजनो ने आनन फानन जिला अस्पताल ला कर भर्ती कराया।
उंचा गांव के धरम सिंह पुत्र नैतिक को सांप ने काट लिया। अंजली पत्नी धरम सिंह द्वारा बताया गया की आज सुबह 11ः00 बजे युवक अपने दोस्तो के साथ घर के बाहर प्लॉट में क्रिकेट खेल रहा था जब वह बॉल लेने के लिए गया तो वही झाड़ी में बैठे हुए सांप ने युवक के पैर पर काट लिया जिसका परिजनो को पता लगते ही आनन फानन मथुरा जिला अस्पताल में युवक को भर्ती कराया । जहां जिला चिकित्सकों द्वारा युवक का उपचार किया गया।
More Stories
कौशांबी21दिसम्बर24*भवंस मेहता विद्याश्रम के सात दिवसीय कार्यक्रम की विभूतियों ने भी किया सराहना*
अनूपपुर21दिसम्बर24*रक्षित केंद्र अनूपपुर में अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर ध्यान शिविर का हुआ आयोजन*
मथुरा 21 दिसंबर 2024*पीसीएस परीक्षा केन्द्र निरीक्षण*