मथुरा16सितम्बर24*युवक को साँप द्वारा काटे जाने पर आनन फानन पहुंचाया अस्पताल।
थाना मगोर्रा समीप उंचा गांव के रहने वाले एक युवक को सांप ने काट लिया जिसकोे परिजनो ने आनन फानन जिला अस्पताल ला कर भर्ती कराया।
उंचा गांव के धरम सिंह पुत्र नैतिक को सांप ने काट लिया। अंजली पत्नी धरम सिंह द्वारा बताया गया की आज सुबह 11ः00 बजे युवक अपने दोस्तो के साथ घर के बाहर प्लॉट में क्रिकेट खेल रहा था जब वह बॉल लेने के लिए गया तो वही झाड़ी में बैठे हुए सांप ने युवक के पैर पर काट लिया जिसका परिजनो को पता लगते ही आनन फानन मथुरा जिला अस्पताल में युवक को भर्ती कराया । जहां जिला चिकित्सकों द्वारा युवक का उपचार किया गया।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*