May 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मऊरानीपुर31जुलाई*धवाकर के यादव खिरक मजरा की बिजली की केबिल एक ट्रांसफार्मर खराब विभाग उदासीन।

मऊरानीपुर31जुलाई*धवाकर के यादव खिरक मजरा की बिजली की केबिल एक ट्रांसफार्मर खराब विभाग उदासीन।

मऊरानीपुर31जुलाई*धवाकर के यादव खिरक मजरा की बिजली की केबिल एक ट्रांसफार्मर खराब विभाग उदासीन।

मऊरानीपुर (झांसी)। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर ग्राम धवाकर में रविवार को किसान पंचायत हुई। जिसमें विद्युत विभाग द्वारा की अघोषित कटौती से जनता परेशान है शिकायत करने के बावजूद भी पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है बारिश, उमस, भरी गर्मी में महिलाएं, बूढ़े, बच्चे बीमार हो रहे है विद्युत विभाग मस्त जनता त्रस्त ग्राम धवाकर में किसान कांग्रेस की पंचायत में किसानों ने अपनी अपनी पीड़ा रखी। जिसमें किसानों ने बताया धवाकर में यादव मुहल्ला है। जिसकी आबादी 700 है जहां की केविल जर्जर है ट्रांसफार्मर खराब है बिजली यहां सात सात दिन नहीं आती है कई बार शिकायत की। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही हुई है। मजरा वासियों ने कहा समस्याओं का हल कराने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार ज्ञापन दे चुके है‌। फिर भी गांव की समस्या जस की तस बनी है ग्रामीणों का कहना है कि सड़क उखड़ गयी है। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायन सिंह परिहार ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली देने का दावा कर रही है वही धरातल पर बिजली कब आएगी कब जाएगी कोई गारंटी नहीं है विद्युत विभाग बिजली बिल जमा कराने के नाम पर विद्युत चेकिंग के नाम पर गरीब किसानों से अवैध वसूली कर रहा है जो सरासर अन्याय है। आज जनपद झांसी के ग्रामीण अंचलों में अघोषित कटौती की जा रही है। जिससे उमस भरी गर्मी में ग्रामीण जन त्राहि-त्राहि कर रहा है किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है विद्युत विभाग अघोषित कटौती बंद नहीं करता तो मजबूरन विद्युत विभाग मऊरानीपुर का घेराव किया जाएगा। इस दौरान दीपेंद्र सिंह, रमेश नोटिया, राजवती, मन्ना देवी, सुनीता देवी, रामबाई, देवी, अभिलाषा देवी, गणेशी देवी, द्रोपति देवी, सीता देवी, रमेश, रामप्यारी, रामकली, अखिलेश, अनीता देवी, खेमचंद, अनिल, आनंद, पुष्पेंद्र, सुरेश, राहुल, प्रेमचंद, भवानीदीन, रामगोपाल, रामकुमार, कमलेश, कमला देवी, गोमती देवी, चतुर्भुज, बाबूलाल, मोहन, भगवानदास, अशोक ,कमलेंद्र, रतीराम, किशोरी यादव, गजेंद्र यादव, रामाधार निषाद, प्यारेलाल बेधड़क, विनोद विश्वकर्मा हरिशचंद्र मिश्रा, शेखरराज बडोनिया, बैजनाथ पांचाल आदि मौजूद रहे।

About The Author

Taza Khabar