भरथना इटावा 31 अगस्त*
इनाम जीतने का झांसा देकर 87 हजार आठ सौ रुपये ठगे।
कस्बा के मुहल्ला विशम्भर कालोनी आजाद रोड के विकास बाबू पुत्र कृपाशंकर ने बताया कि वह प्राइवेट शिक्षक है,बीती 23 अगस्त को एक मोबाइल नम्बर से एक नामजद व्यक्ति का फोन आया और उसने स्वयं को ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी का कर्मचारी बताकर मुझे 1 लाख 26 हजार रूपये ईनाम में जीतने की जानकारी देते कहा और 2500 रूपये का रजिस्ट्रेशन कराने की भी बात कही। उंसके द्वारा अपनी कंपनी के दस्तावेज भेजने पर यकीन कर मेने गूगल पे माध्यम से अपने खाते से 2500 रुपये भेज दिया,इसके बाद लगातार अलग अलग नाम से इनाम पाने को अलग चार्ज बताकर नामजद रुपये की मांग करते रहे जिसे मेने 6 बार मे दिया।मेरे द्वारा 23 अगस्त से 26 अगस्त के बीच उससे 6 किस्तों में 2500, 12900, 27600, 22400, 11200, 11200 रूपये सहित कुल 87 हजार 8 सौ रूपये अपने खाता में गूगल पे के माध्यम से भुगतान किया गया।
पीडित ने बताया कि नामजद द्वारा उसे लगातार फोन करके 15 हजार 650 रूपये और डालने पर दी गई धनराशि वापसी होने के साथ ईनाम में जीती हुई धनराशि देने की बात कहने पर खुद को ठगा होने का अहसास हुआ।पीड़ित ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।
फ़ोटो
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*