भरथना इटावा 31 अगस्त*
इनाम जीतने का झांसा देकर 87 हजार आठ सौ रुपये ठगे।
कस्बा के मुहल्ला विशम्भर कालोनी आजाद रोड के विकास बाबू पुत्र कृपाशंकर ने बताया कि वह प्राइवेट शिक्षक है,बीती 23 अगस्त को एक मोबाइल नम्बर से एक नामजद व्यक्ति का फोन आया और उसने स्वयं को ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी का कर्मचारी बताकर मुझे 1 लाख 26 हजार रूपये ईनाम में जीतने की जानकारी देते कहा और 2500 रूपये का रजिस्ट्रेशन कराने की भी बात कही। उंसके द्वारा अपनी कंपनी के दस्तावेज भेजने पर यकीन कर मेने गूगल पे माध्यम से अपने खाते से 2500 रुपये भेज दिया,इसके बाद लगातार अलग अलग नाम से इनाम पाने को अलग चार्ज बताकर नामजद रुपये की मांग करते रहे जिसे मेने 6 बार मे दिया।मेरे द्वारा 23 अगस्त से 26 अगस्त के बीच उससे 6 किस्तों में 2500, 12900, 27600, 22400, 11200, 11200 रूपये सहित कुल 87 हजार 8 सौ रूपये अपने खाता में गूगल पे के माध्यम से भुगतान किया गया।
पीडित ने बताया कि नामजद द्वारा उसे लगातार फोन करके 15 हजार 650 रूपये और डालने पर दी गई धनराशि वापसी होने के साथ ईनाम में जीती हुई धनराशि देने की बात कहने पर खुद को ठगा होने का अहसास हुआ।पीड़ित ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।
फ़ोटो
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
बाराबंकी12दिसम्बर24*Barabanki में ड्रग्स के कारोबार पर @Uppolice का बड़ा ऐक्शन
गाजीपुर12दिसम्बर24*साहित्यश्री सम्मान-2024 से सम्मानित डॉ.अक्षय पाण्डेय*
अयोध्या12दिसम्बर24*अयोध्या में ई रिक्शा पलटने से तीन यात्री घायल …..