May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी30मार्च24*जिला बार एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

बाराबंकी30मार्च24*जिला बार एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

बाराबंकी30मार्च24*जिला बार एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

– बार व बेंच की ओर से बही काब्य रसधारा

बाराबंकी। रंगो के महापर्व के सकुशल बीत जाने के बाद शनिवार को जिला बार एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला जज दिनेश चन्द ने अपनी गरिमा में उपस्थिति दी। साथ ही यहां अन्य न्यायालय के न्यायाधीश की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया।समारोह की अध्यक्षता जिला बार अध्यक्ष प्रदीप सिंह व अधिवक्ता देश दीपक तिवारी के संचालन में संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला जज दिनेश चन्द व अन्य न्यायिक अधिकारियों की पूरी टीम ने समारोह में पर्याप्त समय देकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। इसी कड़ी में प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय दुर्ग नारायण सिंह, अपर प्रधान न्यायाधीश एस पी पांडेय की उपस्थित कार्यक्रम में चार चांद लगाती रही। इस समारोह में होली का पूरा माहौल रहा। जिसे देखकर जिला जज ने ऐसा ही खुशनुमा माहौल हमेशा बनाए रखने का सुझाव दिया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ चतुर्वेदी, अपर जिला जज कृष्ण चंद्र ने होली गीत ,शायरी ,गीत प्रस्तुत कर लोगों में होली का जोश भरा,तो बार की ओर से भी अध्यक्ष प्रदीप सिंह,महामंत्री शाहीन अख्तर, रमा कांत शुक्ला,देश दीपक तिवारी, शरद उपाध्याय,वीरेंद्र तिवारी आदि ने दिल को गुद-गुदाने वाली रचनाएं प्रस्तुत कर समारोह को ऊंचाई प्रदान की। इस अवसर वरिष्ट उपाध्यक्ष नरेश सिंह,जिला बार के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता जगत बहादुर सिंह, अधिवक्ता बृजेश कुमार दिचित,सुरेंद्र प्रताप सिंह बब्बन भैया,राम गोपाल शुक्ला,भारत सिंह यादव, योगेन्द्र वर्मा,पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर दयाल शर्मा,रमन द्विवेदी,कौशल किशोर त्रिपाठी,सीवी सिंह,सुरेश चंद्र गौतम,बाबू खुशी राम यादव,श्रवण सिंह, आर पी सिंह राजन,अजय सिंह सिसौदिया,तुषार सिंह,वाई एन मिश्रा,अमित गौतम,सुमेर सिंह,नरेंद्र वर्मा आदि के साथ कार्य करिणी के पदाधिकारी,सदस्य व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थिति रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.