बाराबंकी13नवम्बर24*लोकसभा चुनाव में मिले आश्वासन के पूरा न होने पर पीपा पुल बनाने को लेकर ग्रामीणों ने शुरू किया धरना
– ग्रामीण बोले, उपजिलाधिकारी को दी गई है जानकारी
बाराबंकी। रामसनेहीघाट क्षेत्र के पारा हाजीपुर के कल्याणी नदी पर पीपा पुल बनाने की मांग को लेकर पारा हाजी गांव के तमाम महिलाओं पुरुषों ने बुधवार को धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार बाजपुर कल्याणी नदी घाट पर पुल बनाने की मांग अधिकारियों से की जा रही है। इसके बाद भी इस घाट पर पुल का निर्माण नहीं कर जा रहा है। बता दें कि लोक सभा चुनाव बहिष्कार ग्रामीणों द्वारा किये जाने पर तत्कालीन सांसद लल्लू सिंह व उपजिलाधिकारी और अन्य अधिकारी पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे।जहां सभी ने चुनाव के बाद पीपा पुल बनाने का आश्वासन देकर मतदान शुरू कराया था। लेकिन चुनाव के कई माह बीतने के बाद भी अभी तक पुल न शुरू होने पर ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस पुल के बन जाने से तहसील रामसनेहीघाट सहित बाराबंकी वह अन्य स्थानों के जाने के लिए सुगम मार्ग हो जाएगा और दूरी भी काम तय करनी पड़ेगी ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर लगातार मांग के बाद भी पुल का निर्माण न होने पर लोकसभा चुनाव के दौरान पाराहाजी के ग्रामीणों ने चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर दिया था। जिसके बाद मौके पर पहुंचे रामसनेहीघाट एसडीएम ने उच्च अधिकारियों से बात करके चुनाव के बाद घाट पर पीपा पुल बनाने का आश्वासन दिया था इसके बाद ग्रामीणों ने मतदान में बढ़कर चढ़कर हिस्सा लिया था लेकिन चुनाव के बाद आज तक इस घाट पर पुल का निर्माण नहीं कराया गया है। बाजपुर घाट पर पीपा पुल बनाने की मांग करते हुए पारा हाजी के तमाम ग्रामीणों ने बुधवार को कल्याणी नदी बाजपुर घाट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जिसको लेकर ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने धरना प्रदर्शन की जानकारी उप जिलाधिकारी रामसनेहीघाट को दी है। नदी के घाट पर धरना प्रदर्शन की सूचना देने के लिए दिए गए शिकायती पत्र में राम भरोसे, धनीराम, लक्ष्मी, ननकू, करिया, पवन कुमार, बच्चन, रानू साहू, राम प्रकाश, जगदीश, कृष्ण कुमार, शिवानंद सहित दर्जनों महिलाएं पुरुष शामिल है।
More Stories
मथुरा 27 जून 25* गौतम बुद्ध नगर में पंजीकृत अन्तर्राजीय बदमाश /डकैत/ गैंगस्टर अपराधी को पुलिस मुठभेड के दौरान (गिरफ्तार/ घायल ।*
हरिद्वार12जून25*भारतीय किसान यूनियन के चिंतन शिविर में निम्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
पूर्णिया बिहार29 मई 25*गायन प्रतिभा की चमकती और जीती जागती मिसाल बनीं लक्ष्मी,