बांदा : पत्नी ने पति के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर किया लहूलुहान
बांदा : यू०पी० के बांदा में पत्नी अपने बेटे संग मिलकर पति के सिर पर किया कुल्हाड़ी से हमला कर पति को किया लहूलुहान, पति द्वारा दूध वाले से 300 रुपये लेकर खर्च कर देने पर हुआ विवाद जिस कारण पत्नी ने पति के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला करके पति को लहुलुहान कर दिया, पीड़ित पति की हालत बिगड़ने के कारण परिजन लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर उसका उपचार चल रहा है| पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के अमलोर गांव का है जहां पर केदार नाम का युवक किसानी करता है और किसानी के साथ में गाय भैंसों को पालकर दूध बेचने का काम भी करता है, युवक केदार ने अपने दूध लेने वाले से 300 रुपये लेकर खर्च कर दिया जिस कारण केदार और पत्नी के बीच काफी विवाद हो गया, पत्नी अपने बेटे संग मिलकर पति केदार के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिस कारण पति लहूलुहान हो गया और उसकी हालत गंभीर हो गयी, परिजन आनन फानन में केदार को जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर उसका उपचार चल रहा है| डॉ० अभिषेक प्रणायामी ने बताया कि पैलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत केदार नाम के युवक की धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया जिसकी हालत गंभीर परंतु उपचार के बाद से हालत में सुधार है|
यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान