बहराइच11अगस्त21*अगस्त क्रांति” के अवसर पर शहीद नमन वंदन यात्रा का आयोजन 2 अगस्त 2021 से 14 अगस्त 2021 तक किया जा रहा है
आज दिनाँक 11.8.2021 को अ0भा0 स्व.स.से. उत्तराधिकारी संगठन जिला इकाई बहराइच श्रावस्ती के तत्वाधान में” अगस्त क्रांति” के अवसर पर शहीद नमन वंदन यात्रा का आयोजन 2 अगस्त 2021 से 14 अगस्त 2021 तक किया जा रहा है इसी क्रम में आज खंड विकास अधिकारी कार्यालय तेजवापुर एवं महेशी के परिसर में स्थापित स्वतंत्रता सेनानी शीला स्तंभों पर पूर्ण अर्पित करके नमन वंदन किया गया!
शहीद नमन यात्रा में प्रदेशीय संगठन के कार्यालय महामंत्री रमेश कुमार मिश्रा जिला संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष भानु प्रताप त्रिवेदी एडवोकेट महामंत्री आदित्य भान सिंह पंडित रामशरण चंद्रावली देवी लव-कुश परशुराम शहीद नमन यात्रा की मुख्य अतिथि श्रीमती चंद्र क्रांति देवी पत्नी स्वर्गीय लाल चंद्र(स्व. स. से.) निवासी मुरौववा महसी उपस्थित रहे/स्व स से.शीला स्तंभ पर नमन वंदन कार्यक्रम में स्थानीय राष्ट्रीयभक्त गणमान्य ब्लॉक अधिकारी कर्मचारी सहित कई सेनानी पधिकारी जन मौजूद रहे नमन वंदन कार्यक्रम राष्ट्रगीत वंदे मातरम के गायन से प्रारंभ हुआ और राष्ट्रगान के पश्चात समाप्त किया गया!
More Stories
तमिलनाडु 31अगस्त 25*भाकपा (एमाले) का निर्माण होगा कम्युनिस्ट पार्टी के 100 वर्ष पर
तमिलनाडु 31अगस्त 25* स्टालिन की शादी में शामिल हुए कॉमरेड योगेन्द्र यादव
लखनऊ 31अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर उत्तरप्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरे..