November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फिरोजाबाद17फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर फिरोजाबाद जनपद की खास खबरें

फिरोजाबाद17फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर फिरोजाबाद जनपद की खास खबरें

फिरोजाबाद17फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर फिरोजाबाद जनपद की खास खबरें

[17/02, 7:52 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: अतिथियों ने उद्यम अभिमुखी कारण विषय पर दिया व्याख्यान
शिकोहाबाद। जे एस विश्वविद्यालय में उद्यम अभिमुखीकरण कार्यक्रम विकसित भारत व विकसित उत्तर प्रदेश का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अमित आसेरी नगर आयुक्त नगर निगम अलीगढ, आई एफ एस वी के सिंह थे। कुलाधिपति डॉ सुकेश यादव, प्रतिकुलाधिपति डॉ पी एस यादव, मैनेजिंग ट्रस्टी अशोक यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। महानिदेशक डॉ गौरव यादव ने अतिथियों का परिचय कराया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ने कहा कि उद्यमशीलता जीवन का एक आवश्यक अंग है। यह मानव जीवन का एक आधारभूत दर्शन एवं स्वभाव है, जो व्यक्ति को स्वभावतः कर्म करने हेतु प्रेरित करता है तथा जो आत्मनिर्भरता एवं आत्म सहायता के साथ बेहतर रूप से मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति का मार्ग प्रशस्त करता है।
मुख्य अतिथि के अपने कहा कि भारत का गौरवमयी इतिहास अपने पुरातन काल से ही कला कौशल शिल्पकारिता एवं उद्यमीय दक्षता से ओतप्रेत रहा है। यहां की औद्योगिक कलात्मकता एवं शिल्पकला ने विश्वभर में प्रसिद्धी प्राप्त कर एक विशिष्ट व सम्मानजनक स्थान अर्जित किया है। साथ ही हमारी उद्यमशीलता एवं कलात्मकता ने विश्व बाजारों में सराहनीय व ख्यातिपूर्ण स्थान प्राप्त किया है। कुलाधिपति ने कहा कि किसी भी देश के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में उद्यमिता का निर्णायक एवं महत्वपूर्ण योगदान होता है। उद्यमीय प्रवृत्तियों के कारण ही देश के संसाधनों व आय सम्पदा की उपलब्धता, संसाधनों को उत्पादन कार्यों में लगाना, नयी तकनीक, नयी प्राविधयों एवं नये दृष्टिकोणों को राष्ट्रहित में काम में लेना एवं साहसिक निर्णयों द्वारा सृजनशीलता एवं क्रियात्मकता का निर्माण किया जाना संभव होता है। महानिदेशक ने कहा कि प्रशिक्षण संस्थानों को सहायता प्रदान करने संबंधी योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करें इस योजना का उद्देश्य स्थानीय उद्यमिता का विकास करते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नए सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों का विकासए उद्यमिता के आधार का विस्तार एवं
स्वरोजगार को प्रोत्साहित करना है। अंत में महानिदेशक सभी लोगों का आभार जताया। इस दौरान शिक्षक शिक्षाकाए छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
फ़ोटो एसकेबी शिकोहाबाद में अतिथियों का स्वागत करते हुए।
[17/02, 7:52 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: पति से झगड़ा होने पर महिला ने खाया कीटनाशक, महिला को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
शिकोहाबाद। पति पत्नी में मामूली बात में विवाद होने पर महिला ने कीटनाशक दवा का प्रयोग कर लिया जिससे महिला की हालत बिगड़ गई। परिजन महिला को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए जहां उसका उपचार जारी है।
रुखसाना (25) पत्नी सलीम निवासी छावनी जिला हमीरपुर अपने पति के साथ घाघऊ स्थित एल एस भट्टा पर लेबर का काम करते हैं। शनिवार को दम्पति में मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। झगड़े के दौरान महिला के पति ने उसे थप्पड़ मार दिए। जिससे नाराज होकर महिला ने कीटनाशक दवा का प्रयोग कर लिया। महिला की कीटनाशक दवा खाने के बाद हालात बिगड़ गई। उसके बाद परिजन महिला को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद में महिला को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए परिजन।
[17/02, 7:52 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: ओवर ब्रिज की सड़क निर्माण से दिन भर लगा जाम
शिकोहाबाद। नगर के ओवर ब्रिज के पास सड़क को गड्डामुक्त करने के लिए सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जिससे स्टेशन रोड़ पर दिन भर जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पुलिस पिकेट होने के बाद भी उन्हें दिनभर जूझना पड़ रहा है।
शिकोहाबाद से बटेश्वर जाने के लिए माधोगज ओवर ब्रिज के पास सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी थी। सड़क में गड्ढे हो गए थे जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। रोड से मध्यप्रदेश सहित कई स्थानों के लिए वाहनों का आवागमन होता है। ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क को गड्डामुक्त करने के उद्देश्य से सड़क का निर्माण शूरू किया है। विभाग द्वारा सीसी सड़क निर्माण शुरू किया है। निर्माण के चलते सड़क वन वे बन गई जिससे दिन भर जाम लग रहा है। लोगों को आवागमन में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही रोड़ पर ठेके व खोखे आदि ने जाम की स्थित को बढ़ा दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क बनने से जाम से बड़ी दिक्कत हो रही है।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद के स्टेशन रोड पर लगी वाहनों की कतारें।
[17/02, 7:52 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: पुलिस भर्ती की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्प्पन
शिकोहाबाद। नगर के 5 कॉलेज में शनिवार को दो पाली में पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर भारी सख्ती रही। कड़ी सुरक्षा के मध्य पुलिस भर्ती की परीक्षा सम्पन्न कराई गई।
शनिवार को शिकोहाबाद के 5 परीक्षा केंद्र पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा को कराने के लिर नगर क्षेत्र के बीडीएम इंटर कॉलेज, पालीवाल इंटर कॉलेज, आदर्श कृष्ण इंटर कॉलेज, राज कान्वेंट इंटर कॉलेज, आदर्श कृष्ण महाविद्यालय,नारायण इण्टर कॉलेज, प्रह्लाद राय टिकमानी केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शूरू होने से दो घंटे पूर्व ही छात्र छात्राओं की लाइन लग गई। इस दौरान सभी अभ्यर्थियों की सघन तलाशी के बाद ही कक्ष में प्रवेश दिया गया। समस्त अभिलेखों की जांच के बाद ही छात्रों को परीक्षा केंद्र में बैठने दिया गया। शाम 5 बजे परीक्षा सम्पन्न हुई। इस दौरान पुलिस की हर तरफ पैनी नजर बनी रही। पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे। वही एसओजी टीम से लेकर सर्विलांश की टीम सॉल्वर गेंग पर नजर बनाए हुए थी। जिससे परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद में परीक्षा केंद्र पर लाइन में खड़े छात्र छात्राए।

पुलिस व एसओजी ने सॉल्वर गेंग के सदस्य होने के शक में आधा दर्जन से अधिक युवक लिए हिरासत में पूछताछ जारी

शिकोहाबाद। पुलिस भर्ती परीक्षा में पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते पुलिस ने संदिग्ध सॉल्वर गेंग के सदस्य होने के शक में आधा दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस व एसओजी की सयुक्त कार्यवाही के दौरान अलग अलग स्थानों से संदिग्ध सॉल्वर गेंग के सदस्य होने के शक में हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
शनिवार को पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन नगर के विभिन्न केंद्रों पर किया गया। परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार सॉल्वर गेंग के सदस्यों पर नजर बनाए हुए था। ऐसे में पुलिस को शक होने पर आधा दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को शक है कि पकड़े गए युवक सॉल्वर गेंग के सदस्य हो सकते हैं। शिकोहाबाद थाने में एसएसपी सौरभ दीक्षित पकड़े गए युवकों से लगातार पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सभी से अलग अलग अलग पूछताछ के बाद मामले का खुलाशा किया जाएगा।
[17/02, 7:52 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: राम-राम अभिवादन करते, हिंदू की पहचान यही है कवियत्री अपराजिता

शिकोहाबाद। बसंत पंचमी पर्व के उपलक्ष्य में शब्दम् संस्था द्वारा श्रीराम काव्य गोष्ठी का आयोजन संस्कृति भवन सभागार हिंदलेम्पस में किया गया। काव्य गोष्ठी में उत्तम सिंह उत्तम, सत्यदेव पाण्डेय व अपराजिता सिंह ‘श्रेया’ द्वारा श्रीराम पर काव्य रचनाओं को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंजर उलवासे कवियों का परिचय दिया।गीतिका बजाज ने अपने संदेश में कविता को सुनाया। शब्दम् अध्यक्ष किरण बजाज ने अपने संदेश में कहा कि बसंत तब ही सुंदर होगा, जब पर्यावरण सुंदर होगा। कवि उत्तम सिंह उत्तम ने अपनी रचना गुनगुनी धूप धारो धरा ने नवीन रूप पहनी, पीत सरसों की शाटिका सुहाई है। कवि सत्यदेव पाण्डेय ने पढ़ा जीवन एक अवूझ पहेली, कोई मर्म नहीं जाना। कवयित्री अपराजिता सिंह ने पढ़ा राम-राम अभिवादन करते, हिंदू की पहचान यही है। संचालन अरविन्द तिवारी ने किया। इस दौरान कार्यक्रम मेें ओमप्रकाश बेवरिया, शिवरतन सिंह, रमेश चन्द्र गुप्ता, आर.एन. यादव, उदयवीर शर्मा, आर के बंसल, रत्नेश कुलश्रेष्ठ, मयंक गर्ग, मीनू यादव, राजेश गुप्ता, रामप्रकाश गुप्ता, विनीत यादव, मधु शुक्ला, मयंक गर्ग, कीर्ति शुक्ला, प्रवेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद के हिंदलेम्पस में कविता पाठ करते हुए कविगण।
[17/02, 7:52 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: शिव बारात 8 मार्च को

शिकोहाबाद। शिव मेला कमेटी के तत्वाधान में 8 मार्च को दोपहर 12 बजे श्री शिव मंदिर गंगेश्वर पाठशाला बस स्टैंड से एक विशाल से शिव बारात का आयोजन किया जाएगा। बारात बस स्टैंड से प्रारंभ होकर दोनों बाजारों का भ्रमण करते हुए तुइया वाले वाले मंदिर पर समापन होगा। शिव बारात में कई देवी देवताओं के डोले शामिल होंगे। यह जानकारी शिव मेला कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सभासद अरविंद सिंह नेगी रविंद्र सिंह ने दी।

[17/02, 9:54 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: *अपडेट दिनांक 17-02-2024 जनपद फिरोजाबाद ।*

आज दिनांक 17-02-2024 को जनपद फिरोजाबाद में उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा दो पालियों में जनपद के 26 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गयी जिसमें प्रथम पाली में कुल 11,856 अभ्यर्थियों को परीक्षा शामिल होना था जिसमें से 11,515 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में उपस्थित हुए एवं 341 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे । इसी प्रकार द्वितीय पाली में कुल 11,856 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था जिसमें से 11,432 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी एवं 424 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे । *इस प्रकार जनपद फिरोजाबाद में आयोजित उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के पहले दिन कुल 23,712 अभ्यर्थियो में से 22,947 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी एवं 765 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे ।*
[17/02, 9:54 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: 📌📌 *अपडेट दिनांक 17-02-2024 जनपद फिरोजाबाद ।*

*उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के पहले दिन फिरोजाबाद पुलिस ने 05 मुन्नाभाइयों को किया गिरफ्तार ।*

आज दिनांक 17-02-2024 को फिरोजाबाद में आयोजित हुयी उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन सचल दल टीमों द्वारा चैकिंग के दौरान भिन्न- भिन्न कॉलेजों से दूसरे अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा दे रहे 05 मुन्नाभाइयों को पकड़ा गया है जिनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । पकड़े गये मुन्नाभाइयों का विवरण निम्नवत है-

1-थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत एसआरके इण्टर कॉलेज से प्रथम पाली में 01 युवक सौरभ पुत्र अवनीश निवासी मुबारकपुर थाना नसीरपुर दूसरे अभ्यर्थी मान सिंह पुत्र राकेश कुमार निवासी असरावली हरिया थाना नसीरपुर के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है ।

2-थाना रामगढ़ क्षेत्रान्तर्गत आदर्श शिक्षा निकेतन स्कूल से द्वितीय पाली में 01 युवक किशन पुत्र राकेश कुमार निवासी सलेमपुर नगला खार थाना टूण्डला को दूसरे अभ्यर्थी मंगेश कुमार पुत्र रामगोपाल के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा है ।

3-थाना टूण्डला क्षेत्रान्तर्गत ठा0 बीरी सिंह डिग्री कॉलेज से द्वितीय पाली में 01 युवक पंकज पुत्र चन्द्र प्रकाश निवासी रुधऊ थाना नसीरपुर को अपने सगे भाई मुकुल के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है ।

4-थाना मक्खनपुर क्षेत्रान्तर्गत राजेश्वरी देवी निहाल सिंह इण्टर कॉलेज से द्वितीय पाली में 01 युवक शशांक कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी करना थाना परवत्ता जनपद खगड़िया बिहार को दूसरे अभ्यर्थी सुनील कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी ग्राम नायन बलीपुर थाना सिरसागंज के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है ।

5-थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत पीआरटी सरस्वती इण्टर कॉलेज से प्रथम पाली में 01 युवक अमित कुमार पुत्र उमेश राम निवासी ग्राम सुगरचाप थाना लोरिया जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार को दूसरे अभ्यर्थी सचिन पुत्र योगेश यादव निवासी नामालूम के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है ।