प्रयागराज04जनवरी24*झांसी स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य डाँ. यज्ञ दत्त शर्मा की लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में निधन*
*डाँ.यज्ञदत्त शर्मा के निधन पर यमुनापार भाजपाइयों में शोक*
*प्रयागराज* भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता इलाहाबाद झांसी स्नातक क्षेत्र से चार बार विधान परिषद सदस्य चुने गए डाँ. यज्ञ दत्त शर्मा की लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में निधन की सूचना से ज़िलाध्यक्ष भाजपा यमुनापार विनोद प्रजापति व निवर्तमान जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने गहरा दुःख व्यक्त किया। इस सूचना से यमुनापार के जिला महामंत्री विजय शंकर शुक्ला, विक्रमादित्य मौर्य, राजेश शुक्ला, विक्रमादित्य मौर्य,जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी सहित अन्य भाजपाइयों ने शोक व्यक्त किया।
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?