May 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी04जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी04जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[04/01, 7:09 pm] +91 96216 39625: *पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर समस्त थाना प्रभारियों ने सुनी फरियाद*

*कौशाम्बी।**पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद के विभिन्न थानों पर सम्बन्धित थाना प्रभारी द्वारा जनसुनवाई की गयी। लगातार समस्याओं से पीड़ित लोग पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय समस्या लेकर पहुंच रहे हैं जिसके चलते पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को थाना स्तर पर समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। थाना स्तर पर पहुंचे समस्याओं से पीड़ित लोगों की फरियाद सुनकर समस्या का निस्तारण किया गया एवं निस्तारण हेतु भरोसा भी दिलाया गया।

[04/01, 7:09 pm] +91 96216 39625: *अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनी गई जनशिकायतें*

*कौशाम्बी।**अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई के दौरान समस्या को लेकर पुलिस कार्यालय पहुंचने वाले फरियादियों की समस्या को अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सरलता पूर्वक सुना गया। इस दौरान पुलिस कार्यालय में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक आदेश-निर्देश दिया गया।

[04/01, 7:18 pm] +91 99562 82731: *मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार के लिए करें ऑनलाइन आवेदन*

*कौशाम्बी* उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत बढ़ती बेरोजगारी के कारण शहरों में पलायन को रोकने के लिए शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जनपद को 12 इकाईयों का लक्ष्य धनराशि रू0 60.00 लाख व रोजगार 240 प्राप्त हुआ है। यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी चन्द्र शेखर वर्मा ने देते हुए बताया है कि योजनान्तर्गत बेरोजगार नवयुवक/नवयुवतियॉ स्वरोजगार स्थापना के लिए बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। योजना विनिर्माण/सेवा क्षेत्र के लिये अनुमान्य है, योजनान्तर्गत प्रोजेक्ट कास्ट सीमा अधिकतम 10.00 लाख रू0 है। ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए इच्छुक महिला/पुरूष की उम्र 18 से 50 वर्ष तक होनी चाहिए। उन्हांने यह भी बताया कि परियोजना लागत के सापेक्ष बैंक द्वारा वितरित किये गये टर्म लोन पर सामान्य वर्ग को 4 प्रतिशत ब्याज स्वयं वहन करना पड़ेगा और आरक्षित वर्ग को पूंजीगत ऋण पर ब्याज विभाग द्वारा देय होगा। योजना से सम्बन्धित जानकारी कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कक्ष सं0-44, विकास भवन, मंझनपुर से प्राप्त की जा सकतीं हैं

[04/01, 7:34 pm] +91 99353 82505: *किशोर की संदिग्ध दशा में मौत*

*सिराथू ।* कड़ा धाम थाना क्षेत्र के एक गांव के एक किशोर की इलाज के दौरान संदिग्ध दशा में मौत हो गई , किशोर की मौत के बाद परिजनों ने युवक को घर ले गए जहां घर में रोना पिटना मच गया ।
बताया जाता है की कड़ा धाम थाना क्षेत्र के अलीपुर जीता निवासी राकेश कुमार का 15 वर्षीय पुत्र रोहित बीमारी से ग्रसित था जिसको इलाज के लिए दो दिन पहले सैनी कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान गुरुवार की शाम किशोर की संदिग्ध दशा ने मौत हो गई , किशोर की मौत के बाद घर परिवार में रोना पिटना मच गया। परिजन मृतक किशोर को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गए ।
[04/01, 7:36 pm] +91 88401 88542: *संदिग्ध परिस्थितियों में व्यापारी की बहू की मौत*

*ब्यापारी की बहू की मौत के पीछे ब्यूटी पार्लर की एक महिला की तेजी से हो रही है चर्चा*

*कौशांबी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर के नेता नगर निवासी व्यापारी केदारनाथ के पुत्र सुशील कुमार उर्फ सुइयां की पत्नी प्रतिभा केसरवानी उम्र लगभग 45 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई है मामले की सूचना पुलिस को दिए बगैर परिजनों ने गुपचुप तरीके से गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया है चर्चाओं पर जाए तो पारिवारिक कलह से अजीज आकर विवाहिता ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर लिया लेकिन सवाल उठता है कि घर की चाहर दिवारी के भीतर कैद रहने वाली विवाहिता को कीटनाशक जहरीला पदार्थ कैसे मिला विवाहिता बाजार नहीं निकलती थी तो उसे कीटनाशक जहर लाकर देने वाला कौन है या फिर विवाहिता के कीटनाशक खाने के पीछे कुछ और कहानी है

बताया जाता है कि बुधवार की सुबह अचानक विवाहिता की हालत बिगड़ने लगी नगर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाए होने लगी जिस पर परिवार के लोग विवाहिता को जिला अस्पताल लेकर गए लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्रयागराज रेफर कर दिया इलाज के दौरान प्रयागराज में विवाहिता की मौत हो गई है पश्चिम शरीरा कस्बे की रहने वाली विवाहिता की लगभग 20 वर्षों पहले मंझनपुर कस्बे के सुशील केसरवानी उर्फ सुइयां पुत्र केदारनाथ के साथ शादी हुई थी बीते कुछ वर्षों से विवाहिता का परिवार में अपने पति ससुर से विवाद चल रहा है विवाहिता की मौत कैसे हुई यह पुलिस की बड़ी जांच का विषय लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस ने इस मामले को स्वतः संज्ञान लेकर जांच नहीं शुरू कराई है है

मौत से पहले विवाहिता के इलाज में चिकित्सकों द्वारा दी गई दवा और पर्चे को यदि आधार मानकर पुलिस अधिकारियों ने जांच कराई तो विवाहिता की मौत से पर्दा उठना तय हैं लेकिन क्या विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत और बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिए जाने के इस गम्भीर मामले को पुलिस आला अधिकारी गंभीरता से लेकर विवाहिता के इलाज के पर्चे को अपने कब्जे में लेकर उसकी जांच कराकर विवाहिता के मौत की गुत्थी सुलझाएंगे यह नगर में तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है या फिर विवाहिता की मौत भी रहस्य बनकर रह जाएगी विवाहिता की मौत के पीछे ब्यूटी पार्लर की एक महिला की चर्चा तेजी से हो रही है इसके पहले भी मंझनपुर के बबुरा में सीओ मिश्रा की जलकर मौत में भी ब्यूटी पार्लर की एक महिला की चर्चा हुई थी हालांकि दोनों मामलों में ब्यूटी पार्लर की दोनों महिलाएं अलग-अलग हैं

[04/01, 7:59 pm] +91 88401 88542: *12 जनवरी को आयुर्वेदिक अस्पताल में लगेगा मेडिकल कैंप*

*कौशांबी* सरकार के निर्देश पर 12 जनवरी 2024 को राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल भेलखा मंझनपुर में आयुर्वेदिक चिकित्सकों की टीम की देखरेख में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें मरीजो के विभिन्न प्रकार के मर्ज का इलाज कुशल आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा 12 जनवरी को आयुर्वेदिक अस्पताल भेलखा में लगने वाले मेडिकल कैंप की तैयारी में अस्पताल के कर्मचारी लगे हुए हैं चिकित्सकों ने जिले के विभिन्न मर्ज के मरीजों से अपील की है कि वह आयुर्वेदिक अस्पताल भेलखा में लगने वाले मेडिकल कैंप में पहुंचे और अपने मर्ज की जांच कर इलाज कराए।

About The Author

Taza Khabar