पंजाब25मई2023*ससुरालियों ने की दामाद की खासी धुनाई, मामला दर्ज
ससुर गोपीराम, सास सरोज, पत्नी टीना व सालेहर सुमन उर्फ मिम्मी गिरफ्तार
मारपीट करने के बाद गुप्तांग में डाला था पैट्रोल
अबोहर, 25 मई (शर्मा/सोनू): गांव जंडवाला हनुवंता के निवासी मोहन लाल पुत्र श्रीराम के बयानों के आधार पर थाना खुईयांसरवर पुलिस ने ससुराल पक्ष द्वारा मोहन लाल से खासी धुनाई व गुप्तांग में पैट्रोल डालने के मामले में पर्चा दर्ज किया है। घायल मोहन लाल को फरीदकोट रैफर किया गया। थाना खुईयांसरवर के प्रभारी हरप्रीत सिंह, चौकी कल्लरखेड़ा के प्रभारी मनजीत सिंह, एएसआई बघेल सिंह व लेडी कांस्टेबल पुलिस ने इस मामले में ससुर गोपीराम पुत्र रामसरूप, सास सरोज रानी पत्नी गोपीराम वासी धर्मपुरा, सालेहर सुमन उर्फ मिम्मी पत्नी श्रवण व पत्नी टीना को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मैडीकल रिपोर्ट आने के बाद धारा में बढ़ौतरी की जायेगी। मिली जानकारी अनुसार थाना खुईयांसरवर पुलिस ने मोहन लाल पुत्र श्रीराम वासी जंडवाला मीरासांगला के बयानों पर उसके घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने के आरोपी में मुकदमा नं. 62, 24-05-23 भांदस की धारा 452, 323, 148, 149 के तहत साला रवि कुमार, ससुर गोपीराम, सास सरोजरानी, सालेहर सुमन व सिम्मी, साले के लडक़े अमन, पत्नी टीना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि उक्त लोगों ने मोहन लाल की घरवाली अक्सर उससे झगड़ा करती थी। गुस्से में आकर उसने अपना मोबाईल भी तोड़ दिया था। उसने मोहन लाल को सबक सिखाने के लिए अपने माता-पिता भाई-भाभी को बुलाया व मोहन लाल से बुरी तरह मारपीट की। मोहन लाल को आस-पास के लोगों ने अस्पताल में दाखिल करवाया। बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद उसके गुप्तांग में पैट्रोल भी डाला गया था जो सही बात जांच के बाद सामने आयेगी।
फोटो:2, आरोपी पत्नी, सास, सालेहर, ससुर व घायल मोहन लाल फाईल फोटो।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।