पंजाब23फरवरी*एक्सीडैंट मामले में ड्राईवर हरी सिंह बरी
अबोहर, 23 फरवरी (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में एक्सीडैंट के मामले में हरी सिंह पुत्र गुलाब सिंह वासी भागू के वकील हरप्रीत सिंह ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील व पुलिस ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलेें सुनने के बाद एडवोकेट हरप्रीत सिंह की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए एक्सीडैंट के आरोपी हरी सिंह को सबूतों के अभाव में बरी किया।
मिली जानकारी अनुसार नगर थाना 2 की पुलिस ने मृतक की पत्नी सुमन के बयानों के आधार पर उसके पति सवीरमल वासी वरियामखेड़ा को टक्कर मारकर मौत के घाट उतारने के आरोप में मुकदमा नं. 44, 30.05.18 भांदस की धारा 304ए, 279, 337, 427 आईपीसी के तहत ड्राईवर हरि सिंह पुत्र गुलाब सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। हरी सिंह ने अपने वकील हरप्रीत सिंह के माध्यम से अदालत में पेश होकर जमानत करवाई और केस में शामिल हुए।
फोटो:2, वकील व हरी सिंह फाईल फोटो।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।