पंजाब22नवम्बर24*एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी बरजिंद्र सिंह ने किसानों को पराली न जलाने के लिए किया प्रेरित
अबोहर, 22 नवंबर (शर्मा/सोनू): पंजाब सरकार द्वारा किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक करने हेतू बड़े स्तर पर अभियान चलाया हुआ है। जिला उपायुक्त अमरप्रीत कौर संधू व एसएसपी फाजिल्का के दिशा निर्देशों पर गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी बरजिंद्र सिंह, महिला इंस्पैक्टर सुशीला रानी ने गांवों पर जाकर किसानों को जागरूक किया। उन्होंने किसानों को बताया कि पराली खेतों में ही जला देने से धरती पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं। यदि पराली को सीधे ही जमीन में जोत दिया जाये तो जमीन की गुणवत्ता में सुधार आता है। इसके अलावा पराली जलाने से निकलने वाले धुएं से पर्यावरण को काफी नुक्सान पहुंचता है। उन्होंने किसानों को पराली खेतों में ही निपटारा करने की अपील की।
फोटो: 3, किसानों को जागरूक करते एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10 : 30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 जनवरी 26 * आज का पंचांग। ..
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*