पंजाब20सितम्बर*पशुओं से भरा ट्रक काबू किया, 17 सांड बरामद, 1 की मौत
अबोहर, 20 सितंबर (शर्मा): सदर थाना के प्रभारी गुरविंद्र सिंह, एएसआई कुलविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी तथा समाजसेवी कृष्ण लाल पुत्र आत्मा राम वासी नई आबादी अबोहर के सहयोग से बुचडख़ाने ले जा रहे ट्रक को काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस पार्टी व गौसेवकों को देखते हुए ट्रक चालक मौके से फरार हो गये। इस ट्रक में से 17 सांड जिंदा निकाले गये जबकि 1 की मौत हो गई थी। मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस ने कृष्ण पुत्र आत्मा राम वासी नई आबादी अबोहर के बयानों के आधार पर आवारा पशुओं का ट्रक बूचड़ खाने ले जाने के मामले में मुकदमा नं. 86, 19.09.2021, भांदस की धारा 429 व काऊ एक्ट के तहत संदीप उर्फ नेतू पुत्र बगड़ा राम वासी काला टिब्बा हालाबाद कमालवाला, महावीर पुत्र बगड़ा राम व एक अन्य के खिलाफ मामलादर्ज किया है। सदर थाना के प्रभारी गुरविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों को पकडऩे के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व लोगों द्वारा पकड़ा गया ट्रक
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ13अगस्त25*CBI को UPPSC अफसरो की जांच की अनुमति*
लखनऊ13अगस्त25*CBI को UPPSC अफसरो की जांच की अनुमति*
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25* *रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर सांसद पप्पू यादव ने किया परिचालन