पंजाब08दिसम्बर2022*बार एसोसिएशन के चुनावों के लिए ऑडिट कमेटी व चुनाव कमेटी का गठन किया गया, चुनाव 16 को
अबोहर, 08 दिसंबर (शर्मा/सोनू): पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ बार कौंसिल के चेयरमैन द्वारा पूरे पंजाब में बार एसोसिएशन के चुनाव करवाने के निर्देश जारी किये हैं। अबोहर बार एसोसिएशन में आज बार एसोसिशन के प्रधान अमनदीप धारीवाल, सैक्ट्री लखविंद्र सिंह सिद्धू, ज्वाईंट सैक्ट्री सुनील मेहरा, कैशियर प्रेम कांटीवाल द्वारा बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों की मीटिंग बुलाई गई। बैठक में 16 दिसंबर को होने वाले चुनावों को लेकर ऑडिट कमेटी बनाई गई जिसमें प्रवीण भादू, साहब राम, विवेक गुलबद्धर, प्रकाश सिंह बराड़, निधि बेरी को मैंबर बनाया गया। इनकी देखरेख में बार एसोसिएशन के कैशियर प्रेम कांटीवाल अपना लेखा जोखा पेश करेंगे। दूसरी ओर चुनाव कमेटी में एडवोकेट संदीप बजाज, संजीव बजाज, अरूण मुंजाल, जगनन्दन बराड़ व जयदयाल कांटीवाल को चुनाव कमेटी का मैंबर नियुक्त किया गया है। कमेटी की देखरेख में चुनाव करवाये जायेंगे। जल्द ही नॉमीनेशन भरने की तारीख तय की जायेगी। चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। प्रधानगी पद के लिए रमेश कुमार जैन व लखविंद्र सिंह सिद्धू चुनाव मैदान में है जबकि सैक्ट्री पद को लेकर सिकंदर कपूर व मनजीत जसूसा चुनाव मैदान में है। इस अवसर पर एडवोकेट हरप्रीत सिंह, देसराज कम्बोज, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सुरीन कड़वासरा, रवि कड़वासरा, तेजिंद्र सिंह खालसा, प्रभुजोत कालड़ा, अनिल कामरा, संदीप ठठई, आनंद गुप्ता, अमृतपाल तिन्ना, कंचन सिडाना, अमनदीप भोंपला, अमनदीप कौर, कंवरसैन, मुनीष कुमार उर्फ लक्की, अरविंद बजाज, भैया अजय गिल्होत्रा, राकेश भठेजा, अमित अंगी, हरिंद्र राणा आदि मौजूद थे।
फोटो:1, बार चुनावों को लेकर मीटिंग करते वकील।

More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*