April 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी08दिसम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी08दिसम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

[08/12, 19:12] +91 97926 75744: *मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में भी सरकारी मशीनरी का बड़ा खेल*

*गंवई दलालों से मिल शादीशुदा जोड़े भी योजना का उठा लेते हैं लाभ*

*सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नाम अंकित करने को वसूलते हैं रकम*

चायल, कौशाम्बी। भाजपा की योगी सरकार गरीब बेटियों के हाथ पीले कराने के लिए सामूहिक विवाह योजना का संचालन कर रही है, ताकि गरीब पात्र लोगों के बेटियों के हाथ पीले हो जाएं और वह अपने जिंदगी ससुराल में खुशहाली से व्यतीत कर सकें। लेकिन सीएम के इस योजना में भी बिचौलियों ने अपना फंडा अख्तियार करने से बाज नहीं आ रहे।
इलाके में लोगों के बीच हो रही चर्चाओ ंपर जाएं तो कहा जा रहा है कि इसके लिए बकाएदे गांव में दलाल सक्रिय हैं, जिनकी तार क्षेत्र सरकारी मशीनरी स्तर से जुड़ी होती है। मुख्यमंत्री के सामूहिक विवाह योजना में मिल रहे लाभ को पाने के लिए तमाम ऐसे जोड़े भी पहुंचते हैं जिनकी शादी पहले हो चुकी होती है और ऐसे लोग सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अपना नाम अंकित कराने के लिए रकम भी खर्च करते हैं। वैसे यदि चायल विकास खंड क्षेत्र की बात करें तो 28 ग्राम सभाओं में ऐसे कई जोड़ों का नाम अंकित किया गया है जिनकी शादी पहले हो चुकी है। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है यह तो अफसरों के जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा। अब सवाल इस बात का उठ रहा है कि क्या शादी शुदा जोड़े भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं यह तो जांच का विषय है। हालांकि इलाकाई बृद्धिजीवियों ने इसकी जांच कराकर दोषी पाए जाने वालों पर कार्यवाही कराए जाने की मांग किया है।

[08/12, 19:12] +91 97926 75744: *पीआरडी जवान की इश्कबाजी की शिकायत*

कौशाम्बी। कड़ाधाम कोतवाली अंतर्गत सिपाह गांव निवासिनी एक युवती से पीआरडी जवान से प्रेम चल रहा था। ऐसे में उसके गांव आने जाने में लोगों ने एतराज जाहिर करते लगे। इतना ही नहीं लोगों ने उसकी इश्कबाजी को पकड़ भी लिया। हालांकि पीड़ित युवती का पिता बृहस्पतिवार को कोतवाली पहुंचकर तहरीर सौंपा है। पुलिस ने तहरीर के मुताबिक केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

[08/12, 19:12] +91 97926 75744: *डंपर की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त*

कौशाम्बी। सैनी चौराहा में बृहस्पतिवार को एक तेज रफ्तार मिट्टी लदे डंपर ने कार में टक्कर मार दिया। हादसे में कार चालक तो बाल-बाल बच गया, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा देख आसपास रहे लोग मौके पर पहुंच गए। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई।
जिक्र करें तो फतेहपुर जनपद के सुल्तानपुर घोस थाना क्षेत्र के रहने वाले गोकुल प्रसाद बृहस्पतिवार को अपनी कार में सवार होकर किसी काम से सैनी आ रहे थे। उनका आरोप है कि जैसे ही उनकी कार सैनी चौराहा पर पहंुची कि पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दिया। हालांकि हादसे में उन्हें चोट नहीं आई लेकिन उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। बहरहाल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने मामले को शांत कराया। खबर लिखे जाने तक कोतवाली पुलिस ने लिखा पढ़ी नहीं किया था।

[08/12, 19:12] +91 97926 75744: *एमसीडी में प्रचंड पर आप ने मनाया जश्न*

*लोगों के बीच बंटी मिठाइयां, दिया बधाई*

कौशाम्बी। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा एमसीडी चुनाव में बंपर वोटो से और प्रचंड बहुमत से सीटों को जीतने पर मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया। पार्टी ने विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कहलाने वाली भाजपा को एमसीडी चुनाव में शिकस्त देकर अपना परचम लहराया। इसी खुशी में जनपद कौशांबी के पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े जोर शोर से सिराथू विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी विष्णु कुमार जायसवाल द्वारा शमशाबाद ग्राम सभा मिठाई बांटी गई। इस दौरान विधानसभा प्रभारी जितेंद्र चौरसिया ने कहा कि पार्टी का विजय भाजपा के एमसीडी में भ्रष्टाचार पर एक इमानदार नई सरकार की विजय है। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह पाल ने एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रचंड जीत काम के विकास को की प्रचंड जीत बताया। पार्टी जिला उपाध्यक्ष सूरज बली शाक्य के द्वारा भी इस अवसर पर मुंह मीठा कराया गया । इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने एक जुलूस निकाल कर के खुशियां व्यक्त की स्कूली बच्चों को भी मुंह मीठा कराया गया। सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा यह जीत पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं की मेहनत और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल जी के कुशल ईमानदार आम आदमी के हित में कार्यशैली की जीत बताया। इस अवसर पर सिराथू नगर अध्यक्ष शमशाद अहमद, अजय कुमार, कृष्णा देवी, अनीता देवी, सीता देवी, राजेश कुमार यादव, छोटू यादव, राम भवन यादव सहित पार्टी कार्यकर्ताओं सहित तमाम महिलाएं भी मौजूद रहीं।

[08/12, 19:12] +91 97926 75744: *देववाणी संस्कृत के उन्नयन हेतु आयोजित की गई प्रतियोगिता*

कौशाम्बी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर में भाषाओं की जननी संस्कृत के उन्नयन एवं उत्थान हेतु उप शिक्षा निदेशक अनिल कुमार के निर्देशन एवं डाइट प्रवक्ता कौशलेंद्र मिश्र के संयोजन में टीएलएम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संस्कृत विषय के विभिन्न प्रकरणों को आधार बनाकर प्रतिभागियों द्वारा अनेक नवाचारी टीएलएम बनाये गए। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य संस्कृत भाषा के प्रति लोगो के मन में आधुनिकता का भाव जगाने का रहा। डाइट प्रचार्य ने प्रतियोगिता के आरंभ में बताया कि संस्कृत देव भाषा है और भारतीयता के पहचान है। हमारे देश की अनुपम धरोहर संस्कृत ने सम्पूर्ण विश्व मे अपनी अलग पहचान स्थापित की है। अनेकानेक शास्त्र, वेद, पुराण सब संस्कृत भाषा मे विरचित हैं। हमें बचपन से ही संस्कृत भाषा का अध्ययन करना चाहिए जिससे हम अपनी संस्कृति को भली भांति समझ सकें। डाइट प्रवक्ता कौशलेंद्र मिश्र ने बताया कि प्रतियोगिता चार चरणों मे आयोजित की जाएगी और आज प्रतियोगिता का प्रथम चरण था। चारो चरणों मे पूर्ण होने पर प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

[08/12, 19:12] +91 97926 75744: *हिंदु प्रतीकों पर अतिक्रमण के खिलाफ़ जिले में होगा आन्दोलन- अवधेश शुक्ला*

*संगठन ने जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री को संबोधित भेजा पांच सूत्रीय ज्ञापन*

कौशाम्बी। जिले में विभिन्न स्थानों पर हिंदू धार्मिक प्रतीकों पर अतिक्रमण किया जा रहा है बार.बार चेतावनी के बाद भी जिला प्रशासन प्रतीकों का संरक्षण नहीं कर रहा है। जिस तरीके से कड़ा के ऐतिहासिक जयचंद किले पर अवैध रूप से नई मजारों का निर्माण किया जा रहा है। वह पूरी तरह से मंझनपुर तहसील परिसर के अंदर भी अवैध रूप से एक मजार को निर्माण कर लिया गया है हिंदू जागरण मंच का विरोध और इसे तत्काल हटाने की मांग करता है उक्त बातें जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ल ने गुरुवार को मुख्य मंत्री के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन उनकी मांगों को 15 दिन के अंदर ही पूरी करता है इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा जिसमे कड़ा धाम स्थित राजा जयचंद के किले में अवैध रूप से नई कमरों की तामीर की गई है जो कि पूरी तरह से अवैध है और सरकारी जमीन पर कब्जा करने की नियत से है। अतः इसे तत्काल हटाया जाने। मुख्यालय मंझनपुर तहसील परिसर में विगत 5 वर्षाे के अंदर अवैध रूप से एक मजार का निर्माण किया गया है। जहां पर दिन भर झाड़.फूंक के नाम पर दर्जनों अनपढ़ लोगों को अंधविश्वास के नाम पर ठगा जाता है। इसे तत्काल तहसील परिसर से हटाया जाने की मांग किया। आपने ज्ञापन को सौंपते हुए उन्होंने मंझनपुर तहसील के मजार तथा राजा जयचंद के किले में बने मजारों मस्जिद जिनका भी लोगों में उल्लेख नहीं है। उनके हटाए जाने की मांग करते हुए इसे पूरी तरह से हिंदू आस्थाओं के साथ खिलवाड़ बताया इस मौके पर उन्होंने कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर जिला प्रशासन इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करता तो संगठन इसे हिंदू प्रतीक चिन्हों के खिलाफ प्रशासनिक उदासीनता मानते हुए अनिश्चितकालीन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। जिसकी प्रशासन की पूरी जिम्मेदारी होगी इस मौके पर प्रमुख रूप से अवधेश नारायण, यशवंत सिंह यादव, यदुनंदन सिंह, वेद प्रकाश सत्यार्थी, सोनू भारतीय, शिखर मिश्रा, राजू पासी, रामकरण, सोनू, करण सिंह, यश राज मिश्रा, प्रांजल कुमार, राजेश कुमार मौर्य, दिलीप सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 

About The Author