पंजाब04जनवरी25*युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला तीसरा आरोपी मोहित सलूजा काबू
अबोहर, 04 जनवरी (सोनू/ शर्मा): नगर थाना 2 के प्रभारी मैडम प्रमिला रानी, एएसआई बलविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने युवक रवि कुमार को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में तीसरे आरोपी मोहित सलूजा पुत्र हरिनाथ वासी भगवानपुरा पुरानी फाजिल्का रोड अबोहर को काबू करने में सफलता ह ासिल की है। मिली मिली जानकारी अनुसार नई आबादी गली नं. 6 छोटी पौड़ी निवासाी रवि कुमार कुछ रकम फायनांसरों से ली थी। जिसके चलते फायनांसर उसे तक परेशान करने लगे। जिसके बाद रवि कुमार ने बलजिंद्र सिंह फायनांसर, चानन फायनांसर, मोहित सलूजा से परेशान होकर रवि ने किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। नगर थाना प्रभारी प्रमिला रानी ने मृतक रवि की माता सुषमा रानी पत्नी रमेश कुमार के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 71, 27.6.24 भांदस की धारा 306, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था।
इस मामले में बलजिंद्र फायनांर व चानन फायनासर मुकदमे में शामिल हो चुके हैं जबकि तीसरे आरोपी सलूजा को पुलिस ने अब गिरफ्तार किया है।
भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि मृतक रवि की मां सुषमा रानी ने समझौता कर लिया है कुछ रकम का लेन-देन बाकी है।
फोटो:1ए, फाईल फोटो मृतक युुवक, पुलिस पार्टी व आरोपी
More Stories
औरैया19अक्टूबर25*फफूंद थानांतर्गत रतवा ग्राम निवासी 3 बालक 15अक्टूबर से लापता।
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*