पंजाब04जनवरी25*युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला तीसरा आरोपी मोहित सलूजा काबू
अबोहर, 04 जनवरी (सोनू/ शर्मा): नगर थाना 2 के प्रभारी मैडम प्रमिला रानी, एएसआई बलविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने युवक रवि कुमार को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में तीसरे आरोपी मोहित सलूजा पुत्र हरिनाथ वासी भगवानपुरा पुरानी फाजिल्का रोड अबोहर को काबू करने में सफलता ह ासिल की है। मिली मिली जानकारी अनुसार नई आबादी गली नं. 6 छोटी पौड़ी निवासाी रवि कुमार कुछ रकम फायनांसरों से ली थी। जिसके चलते फायनांसर उसे तक परेशान करने लगे। जिसके बाद रवि कुमार ने बलजिंद्र सिंह फायनांसर, चानन फायनांसर, मोहित सलूजा से परेशान होकर रवि ने किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। नगर थाना प्रभारी प्रमिला रानी ने मृतक रवि की माता सुषमा रानी पत्नी रमेश कुमार के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 71, 27.6.24 भांदस की धारा 306, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था।
इस मामले में बलजिंद्र फायनांर व चानन फायनासर मुकदमे में शामिल हो चुके हैं जबकि तीसरे आरोपी सलूजा को पुलिस ने अब गिरफ्तार किया है।
भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि मृतक रवि की मां सुषमा रानी ने समझौता कर लिया है कुछ रकम का लेन-देन बाकी है।
फोटो:1ए, फाईल फोटो मृतक युुवक, पुलिस पार्टी व आरोपी
More Stories
मथुरा14जुलाई2025* चौथ वसूली में 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
🛑हरिद्वार:14जुलाई25* सावन का पहला सोमवार शिवभक्तों के लिए खास महत्व रखता है।
मथुरा 14 जुलाई 25*क्षेत्राधिकार मथुरा द्वारा श्रावण माह के प्रथम सोमवार के दृष्टिगत से मंदिरों की व्यवस्था का निरीक्षण किया