पंजाब 25 मई 2024* किकरखेड़ा निवास गुरसाहब राम चैक बाउंस में बरी
एडवोकेट मुकेश सियाग की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने किया बरी
अबोहर 25 मई (शर्मा, सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश सुखमनदीप सिंह की अदालत में चैक बाऊंस के शिकायतकर्ता राजिंद्र कुमार पुत्र जगराज सिंह वासी कुंडल अबोहर के वकील ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर 1 लाख 45 हजार चैक बाऊंस मामले में गुरसाहब राम वासी किकरखेड़ा के वकील मुकेश सियाग ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलेंं सुनने के बाद एडवोकेट मुकेश सियाग की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए गुरसाहब राम को 1 लाख 45 हजार चैक बाऊंस मेें दोषमुक्त करते हुए सबूतों के अभाव में बरी किया।
मिली जानकारी अनुसार राजिंद्र कुमार ने 1 लाख 45 हजार रूपये का चैक लगाया था। उसने अदालत में अपने बेटे रणवीर सिंह को अदालत में केस लडऩे की अथॉरिटी दी हुई थी।
फोटो: 1,एडवोकेट मुकेश सियाग व मुंशी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार
अयोध्या25/11/25*ध्वजारोहण का इंतज़ार हुआ खत्म, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अयोध्या*
कानपुर नगर 25/11/25*बिठूर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार किसान अशर्फी लाल की मौत*