पंजाब 25 मई 2024* किकरखेड़ा निवास गुरसाहब राम चैक बाउंस में बरी
एडवोकेट मुकेश सियाग की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने किया बरी
अबोहर 25 मई (शर्मा, सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश सुखमनदीप सिंह की अदालत में चैक बाऊंस के शिकायतकर्ता राजिंद्र कुमार पुत्र जगराज सिंह वासी कुंडल अबोहर के वकील ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर 1 लाख 45 हजार चैक बाऊंस मामले में गुरसाहब राम वासी किकरखेड़ा के वकील मुकेश सियाग ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलेंं सुनने के बाद एडवोकेट मुकेश सियाग की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए गुरसाहब राम को 1 लाख 45 हजार चैक बाऊंस मेें दोषमुक्त करते हुए सबूतों के अभाव में बरी किया।
मिली जानकारी अनुसार राजिंद्र कुमार ने 1 लाख 45 हजार रूपये का चैक लगाया था। उसने अदालत में अपने बेटे रणवीर सिंह को अदालत में केस लडऩे की अथॉरिटी दी हुई थी।
फोटो: 1,एडवोकेट मुकेश सियाग व मुंशी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा13जुलाई25* स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
13जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर साम 07:00 बजे देश की कुछ ख़ास खबरें
मथुरा13जुलाई 2025वृन्दावन यातायात अव्यवस्था पर विधायक श्री कांत शर्मा का औचक निरीक्षण