July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 23 अगस्त *गांव सुखचैन के सरपंच मनोज कुमार के बयानोंं पर 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब 23 अगस्त *गांव सुखचैन के सरपंच मनोज कुमार के बयानोंं पर 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब 23 अगस्त *गांव सुखचैन के सरपंच मनोज कुमार के बयानोंं पर 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
डीएसएपी बल्लुआना देहाती विभोर शर्मा ने मामले की जांच शुरू की
अबोहर, 23 अगस्त (शर्मा/सोनू/रिंकू चुघ): थाना बहाववाला पुलिस ने गांव सुखचैन के सरपंच मनोज कुमार पुत्र अमर सिंह के बयानों के आधार पर गांव की फिरनी की जगह पर जबरन कब्जा करने के मामले में 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मनोज कुमार का आरोप है कि सभी आरोपियों ने गली में जबरन कब्जा करने तथा सरकारी सामान चोरी किया है जबकि पंचायत की जगह गांव की फिरनी की जगह पर जो कब्जा किया था उसे डीसी के आदेशों पर हटाया गया था। मनोज कुमार के बयानों पर मुकदमा नं. 85, 19.08.2022 भांदस की धारा 447, 186, 109, 427, 149 के तहत वरिंद्र खालसा, करनी सिंह जाखड़, बिस्पती देवी, सोनू,, संजय, गोगा देवी, दौलतराम, रामपाल वकील, कमल, महिंद्र, बबलू, आत्मा राम, अश्वनी, कौर सिंह, शारदा देवी, कृष्ण कुमार, विक्की, हुशियारी लाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप धारीवाल व सैक्ट्री लखविंद्र सिंह सिद्धू अन्य वकीलों के साथ डीएसपी बल्लुआना को मांगपत्र देकर एडवोकेट रामपाल के खिलाफ दर्ज मुकदमे को रद्द करने की मांग की है। इसी के साथ कुछ लोगों ने इस पर्चे के विरोध मेें सोमवार को थाना बहाववाला के बाहर धरना प्रदर्शन किया था। उच्चाधिकारियों के विश्वास दिलाने के बाद धरना उठाया गया। मामले की जांच जारी है। डीएसपी बल्लुआना देहाती विभोर शर्मा ने जांच शुरू कर दी है। जो जांच में निर्दोष होगा उसे जांच से बाहर किया जायेगा।
फोटो:6, जानकारी देते सरपंच मनोज कुमार व अधिकारी

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.