पंजाब 16 सितम्बर 2024* 513 ग्राम हैरोइन आरोपी विक्रमजीत को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 16 सितम्बर (शर्मा/ सोनू): थाना बहावाला के एडीशनल एसएचओ जसविंद्र सिंह, एएसआई गुरमीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी 513 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपी विक्रमजीत सिंह पुत्र अमर सिंह वासी रामगढ़ कालोनी भंवरीवाली ढाणी रामसरा नारायण हनुमानगढ़ राजस्थान को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि थाना बहावाला के एडीशनल एसएचओ जसविंद्र सिंह, एएसआई गुरमीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी नाका राजपुरा बैरियर चैकिंग के दौरान एक मारूति कार को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो गाड़ी में से 513 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान विक्रमजीत सिंह पुत्र अमर सिंह वासी रामगढ़ कालोनी भंवरीवाली ढाणी रामसरा नारायण हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना बहाववाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायाधीश जगविंद्र सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पूछताछ के लिए तीन दिन पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
फोटो: 1 पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
रायबरेली21दिसम्बर24*ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन अविलम्ब खाली करवाई जाए—उपजिलाधिकारी
रायबरेली21दिसम्बर24*तेज रफ्तार चार पहिया अज्ञात वाहन ने 42 वर्षीय व्यक्ति को मारी टक्कर हुई मौत
मिर्जापुर:21 दिसम्बर 24 *तहसील दिवस पर राजस्व से सम्बन्धित ढेरों मामले*