पंजाब 16 सितम्बर 2024* अबोहर शहर में गुण्डागर्दी व हुल्लड़बाजी करने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को काबू किया
अबोहर, 16 सितम्बर (शर्मा/ सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी अजय मलूजा, फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ के दिशा निर्देशों पर एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, एसपी हैडक्वाटर रमनीश कुमार चौधरी, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी अरूण मुंडन, डीएसपी बल्लुआना देहाती सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी मनिंद्र सिंह, एएसआई मोहन लाल व अन्य पुलिस पार्टी ने शहर में हुल्लड़बाजी व गुण्डागर्दी करने के मामले में मुकदम नं. 194, 14.09.24 भांदस की धारा 101, 190, 191(3), 270, 181, 27 आर्म्स एक्ट के तहत रोहित मिढ़ा पुत्र अशोक कुमार वासी गली नं.1 संत नगर अबोहर, राजबीर सिंह पुत्र जगदेव सिंह वासी अमरगढ़ गंगानगर, बैहमन वासी जम्मू बस्ती, हिमांशु पुत्र अनिल कुमार वासी गली नं.6 पटेल नगर अबोहर, सिर्दी वासी जम्मू बस्ती, करणदीप सिंह पुत्र समरदीप सिंह वासी गली नं. 10 नानक नगरी अबोहर, हरमन दहूजा पुत्र संदीप कुमार वासी आनंद नगरी अबोहर, मनप्रीत सिंह औलख पुत्र हरजिंद्र सिंह वासी गलीनं. 6 नानक नगरी व अन्य 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीएसपी डी डीएसपी अबोहर चार्ज बलकार सिंह ने बताया कि शहर में गुण्डागर्दी, लूटपाट करने वालों व नशा तस्करो को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने 6 युवकों को काबू किया है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस मामले में बाकी आरोपियों को जल्द काबू किया जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि आपके इलाके मेें कोई गुण्डागर्दी, लूटपाट या नशा तस्करी करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
फोटो:3, जानकारी देते डीएसपी व काबू किए गए आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*