पंजाब गुरुवार, 04 अप्रैल 2024* अबोहर-मलोट चौक पर आवारा पशुओं का आतंक, दुकानदार व लोग परेशान
अबोहर, 03 अप्रैल (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा): अबोहर मलोट चौक व थाने के निकट आवारा पशुओं के आतंक से दुकानदारों व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां के दुकानदारों का कहना है कि आवारा पशु आपस में कभी भी लड़ पड़ते हैं जिस कारण उनके वाहनों का नुक्सान हो जाता है। कई बार यहां से गुजरने वाले लोग भी जख्मी हो जाते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इन आवारा पशुओं को जल्द से जल्द काबू कर गौशाला भेजा जाये ताकि लोगों को इस परेशानी से निजात मिल सके।
फोटो:2, अबोहर-मलोट चौक पर खड़े आवारा पशु।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा16अगस्त25*जनपद की तहसील मॉन्ट अंतर्गत ग्राम हंसी के नगला में भक्त हरीश कुमार पर बजरंगी की असीम कृपा।
मुंबई16अगस्त25*दही हांडी उत्सव के दौरान बड़ा हादसा, 32 वर्षीय ‘गोविंदा’ की मौत; 30 लोग घायल*
भोपाल16अगस्त25*मध्यप्रदेश कांग्रेस ने खड़ा किया बेहतरीन संगठन, दिग्गजों को सौंपी जिलों की कमान*