नोएडा04दिसम्बर2022*नवनियुक्त महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैन कदीर खान का स्वागत किया गया।
*नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष शहाबुद्दीन के नेतृत्व में सेक्टर नौ स्थित बांस वाली मार्केट में नवनियुक्त महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैन कदीर खान को नियुक्त किए जाने पर फूल माला पगड़ी और पटका पहनाकर स्वागत अभिनंदन व शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया इस मौके पर मुख्य रूप से नोएडा महानगर पूर्व अध्यक्ष शहाबुद्दीन, महानगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग नोएडा चेयरमैन कदीर खान, एम सफीक सहारियाल, सलमान ,सोनू,, परवेज ,आर एल शर्मा, सरताज, मोनू, ताजुद्दीन, बबलू व अन्य लोग मौजूद रहे*

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*