May 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी29नवंबर2022*दस नग बकरियों चोरी हो जाने के दास्तां सुनाती महिला पशुपालका ।

झांसी29नवंबर2022*दस नग बकरियों चोरी हो जाने के दास्तां सुनाती महिला पशुपालका ।

झांसी29नवंबर2022*दस नग बकरियों चोरी हो जाने के दास्तां सुनाती महिला पशुपालका ।

सोमवार, मंगलवार की दरमियानी रात्रि में दस नग बकरियां अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करके ले गए। जिसकी सूचना बकरी पालिका द्वारा 112 नंबर पर दी गई जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। थाना घाट लहचूरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धायपुरा निवासिनी रामप्यारी श्रीवास पत्नी गयादीन ने यूपी डायल 112 नंबर पुलिस को बताया कि सोमवार की रात्रि में 18 बकरियों को घर के अंदर बाधा गया था। जिसमें से सोमवार, मंगलवार की दरमियानी रात्रि में अज्ञात चोर 10 बड़ी बड़ी बकरियों को चुराकर ले गए। पीड़िता ने बताया कि जिस कमरे में बकरियां बंधी हुई थी वह उसके बगल वाले कमरे में सो रही थी। बताते चलें कि बरुआमाफ में इसी महीने दस नवंबर को चोरों ने तीन अलग अलग मकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपयों के सोने चांदी के आभूषण चोरी करके चप्पत हो गये थे। जिसका खुलासा संबंधित थाना पुलिस अभी तक नही कर सकी है मालूम हो कि इस समय क्षेत्र में चोर काफी सक्रिय बने हुए है। जो आये दिन कई चोरियों की घटनाओं को अंजाम दे भी चुके है लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। और अज्ञात चोर कही न कही पुलिस के लिए चुनौती बने हुए है। वही मऊरानीपुर कोतवाली व देवरी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पुरवा में 24 नवंबर की रात्रि में अज्ञात चोर प्रताप सिंह परिहार पुत्र बलबान सिंह का एस्कोर्ट ट्रेक्टर को खलिहान से चुराकर ले गए थे। पीड़ित किसान द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया है।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

About The Author

Taza Khabar