झांसी मऊरानीपुर 5 जून। 2024 पत्रकार को शोक।
हनुमान प्रसाद चतुर्वेदी की अध्यक्षता में शोक सभा हुई।
जिसमें ग्राम पंचायत खिलारा निवासी पूर्व प्राचार्य द्वारका प्रसाद द्विवेदी के चचेरे भाई तथा पत्रकार व भाजपा बूथ अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी के बड़े भाई रमेशचंद्र का निधन हो जाने पर एडवोकेट देवेन्द्र चतुर्वेदी, पिंका शर्मा, रमेश तिवारी, रामकुमार तिवारी, जगदेव शर्मा, केशव यादव आदि ने शोक व्यक्त किया। वही मऊरानीपुर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हरिश्चंद्र आर्य की अध्यक्षता में शोक सभा हुई जिसमें ग्राम खिलारा निवासी अधिवक्ता नंदकिशोर द्विवेदी के चचेरे भाई एवं संतोष द्विवेदी के छोटे भाई रमेशचंद्र द्विवेदी का लू लग जाने के कारण निधन हो जाने पर पंडित भावचरन पटैरिया, नरेंद्र चतुर्वेदी, लखनलाल साहू, प्रभुदयाल पाठक, नरेंद्र पाठक मुन्नीलाल, महेश श्रीवास आदि ने शोक व्यक्त किया।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक झांसी।

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे