झांसी मऊरानीपुर 05 जून 2024 । गंदगी से बजबजा रही खिलारा, पठा, ढ़करवारा गांवों की नालियां ।
सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान एवं स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सफाई अभियान पर विशेष जोर दिया जाता है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी सचाई रोग नियंत्रण अभियान के तहत विशेष अभियान चला कर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया जाता है। तो वही मऊरानीपुर विकास खंड के कुछ ऐसे गांव भी है जहां पर साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर सफाई कर्मचारी तैनात नही है और जहां पर तैनात वहां के सफाई कर्मचारी साफ सफाई करने में दिलचस्पी नही दिखाई दे रहे है। जिसके चलते गांवों की गालियां और नालियां गंदगी से भरी पड़ी है। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खिलारा में चार महीने से सफाई कर्मचारी तैनात नही होने से ग्रामीणों को जगह जगह फैली पड़ी गंदगी के कारण से परेशानी उठानी पड़ रही है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत ढ़करवारा में सफाई कर्मचारी तैनात होने के अलावा गंभीर का अंबार लगा हुआ है। वही ग्राम पंचायत पठा का तो और बुरा हाल है वहां के गांववासियों ने बताया कि गांव में सफाई कर्मचारी की तैनाती होने के बावजूद भी गांव नही आने से गालियां और नालियां गंदगी से भरी हुई है। जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही नालियां में पानी भर जाने से मच्छरों की तादाद भी बहुत बढ़ गई है। जिसके चलते लोगों का आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। तो वहीं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों से गांव में साफ सफाई व्यवस्था बनाए जाने की मांग सत्यप्रकाश साहू , मुन्नालाल सेन, हरिप्रकाश साहू, धर्मेंद्र साहू, रूपेंद्र सिंह, हरिओम साहू, दीपेश, अभिषेक, हरेंद्र साहू आदि के द्वारा गांव में साफ सफाई कराए जाने की मांग की गई।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आजतक झांसी।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*