January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ ३१ दिसंबर २५ * सीएम योगी के निर्देश पर आरक्षण को लेकर शासनादेश जारी

जोधपुर 29दिसम्बर 25*ग्राम पंचायत चुनाव में वोट डालने के लिए नए मतदाताओं को नाम जुड़वाने का अंतिम मौका आज से ही अपने बीएलओ से संपर्क करें।

जोधपुर 29दिसम्बर 25*ग्राम पंचायत चुनाव में वोट डालने के लिए नए मतदाताओं को नाम जुड़वाने का अंतिम मौका आज से ही अपने बीएलओ से संपर्क करें।

जोधपुर *ग्राम पंचायत चुनाव 2026 में वोट डालने के लिए नए मतदाता 15 जनवरी 2026 तक अपना नाम जुड़वा सकते हैं! 🗳️ इसके बाद नाम नहीं जुड़ेगा, इसलिए सभी नए मतदाता 15 जनवरी 2026 तक अपने बीएलओ से संपर्क करें और अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाएं। 🗓️ जिन नवीन मतदाताओं की आयु 1 जुलाई 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज़:
जन्म के लिए: जन्म प्रमाण पत्र/मार्कशीट/आधार कार्ड ( इनमें से कोई एक)
निवास के लिए: आधार कार्ड/राशन कार्ड/मूल निवास/बैंक पासबुक ( इनमें से कोई एक)
साथ ही, 2002 में दर्ज माता-पिता की जानकारी और भरा हुआ घोषणा पत्र जमा करवाएं।

विवाहित महिलाओं के लिए:
जन्म के लिए: जन्म प्रमाण/मार्कशीट/आधार कार्ड 👰( इनमें से कोई एक)
निवास के लिए: आधार कार्ड (पूरा पता अपडेटेड हो)/विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र ( इनमें से कोई एक)
विशेष दस्तावेज़: घोषणा पत्र और विवाहित बहू के वर्ष 2002 में दर्ज नाम की माता-पिता के भाग संख्या व क्रम संख्या की जानकारी

Taza Khabar