जालौन30अगस्त25*जालौन में बवाल और आगजनी के आरोपियों पर हुआ बुल्डोजर एक्शन,
बीती रात शताब्दी ट्रैवल एजेंसी के कार्यालय पर कपल का वीडियो बनाने को लेकर हुआ था बवाल,
उपद्रव कर आरोपियों ने फूंकी थीं दो बाइकें,
उरई कोतवाली क्षेत्र के जेल रोड पर आरोपी माजिद के घर चलाया गया बुल्डोजर।
इस मामले में अब तक कुल 05आरोपियों को हिरासत में ले लिए गया है।
1. शादाब अंसारी उर्फ नाती पुत्र इरफान अंसारी निवासी बजरिया थाना कोतवाली उरई उम्र 26 वर्ष।
2. आफताब उर्फ मुन्ना पुत्र इकबाल निवासी दड़वा थाना कोतवाली उरई जालौन उम्र 37 वर्ष।
3. मेहराज पुत्र नस्सू निवासी तिलक नगर कोतवाली उरई उम्र लगभग 32 वर्ष।
4. राशिद पुर्जे जे जे पुत्र रसीद खान निवासी राम कुंड कोतवाली उरई उम्र लगभग 25 वर्ष।
5. शादाब घायल।
अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।