चित्रकूट18फरवरी* विकास खंड पहाड़ी अन्तर्गत कुछ ग्राम पंचायतों में जमकर हुआ भ्रष्टाचार।
विकास खंड पहाड़ी में अंगद की तरह पैर जमाएं प्रभारी खंड अधिकारी के रहमों करम एवं कमीशनखोरी के चलते विकास कार्यों के लिए आएं सरकारी धन को लगातार लगाया जा रहा है ठिकाने।
पहाड़ी ग्राम पंचायतों में भारत सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं में शूमार मनरेगा योजना अंतर्गत विकास कार्यों में जमकर बरती गई अनियमितताए।
एक तरफ प्रदेश की सरकारें लगातार गांवों के विकास के लिए काफी संजीदा नजर आ रही है वहीं सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं धरातल पर ना दिख कर कागजों में दिख रही है।
कुछ ग्राम पंचायतों में खेल मैदान बनानें में जमकर बरती गई अनियमितताए।
वहीं गुप्तचर सूत्रों की मानें तों विकास खंड पहाड़ी में संविदा कर्मी कम्प्यूटर आपरेटर ही पूरा ब्लाक कन्ट्रोलर की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
ब्लाक में तैनात संविदाकर्मी जेईई,टीईई जिम्मेदार अधिकारियों एवं प्रधानों से सेटिंग करते हुए ज्यादा कमीशन की बात करते हुए स्टीमेट बनाकर स्वयं स्वीकृति कराकर ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए आएं धन से कार्य कराकर सरकारी धन को ठिकाने लगा कर अपनी जेबें भर रहा है।
मीडिया के हाथ लगे अहम सबूत।
बहुत जल्दी संविदा कर्मी से बने ठेकेदार का तमाम सबूतों के साथ होंगे बड़े खुलासे।
ब्यूरो रिपोर्ट-संजय मिश्रा यूपीआजतक
More Stories
पूर्णिया बिहार 3 सितंबर 25* भाजपा जिला महिला मोर्चा द्वारा “माँ के सम्मान में बिहार की बेटियाँ मैदान में” पैदल मार्च
हापुड़3सितम्बर25*हापुड़ में स्कॉर्पियो ने स्कूटी में मारी टक्कर; पिता पुत्र समेत तीन की मौत*
लखनऊ3सितम्बर25*स्मार्ट मीटर निकले सबसे बड़े ठग – न बिजली सही मापी, न पुराना हिसाब चुकाया