May 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

ग्वालियर05जुलाई23*क्राईम ब्रांच व थाना हजीरा की संयुक्त कार्यवाही*

ग्वालियर05जुलाई23*क्राईम ब्रांच व थाना हजीरा की संयुक्त कार्यवाही*

ग्वालियर05जुलाई23*क्राईम ब्रांच व थाना हजीरा की संयुक्त कार्यवाही*

*पुलिस ने हत्या करने की नीयत से फायर करने वाले दो बदमाशों को घटना में प्रयुक्त हथियार व मोटर सायकिल सहित किया गिरफ्तार*

🔴 *पकडे गये बदमाशों में से एक के पास से 315 बोर का 01 लोडेड देशी कट्टा किया जप्त*

ग्वालियर। 05.07.2023 *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे* द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को लंबित अपराधों का निराकरण कर अपराधों में संलिप्त फरार बदमाशों को पकडने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में *अति0 पुलिस अधीक्षक,ग्वालियर शहर(मध्य/यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे* द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को लंबित अपराधों का निराकरण कर फरार बदमाशों की धरपकड हेतु मुखबिर तंत्र बिकसित करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस को दिनांक 05.07.2023 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना हजीरा के अप0क्र0- 346/23 धारा 307,34 भादवि में फरार बदमाश दीनदयाल नगर में टायगर चौक के पास स्थित अपने निर्माणधीन मकान में छिपा हुआ है। उक्त सूचना सेे वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से एसपी ग्वालियर द्वारा *अति0 पुलिस अधीक्षक,ग्वालियर शहर(मध्य/यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे* एंव *डीएसपी अपराध श्री षियाज़.के.एम,भापुसे* को थाना हजीरा व क्राईम की सयुंक्त टीम बनाकर उक्त सूचना की तस्दीक कर आरोपी को पकडने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में *सीएसपी महाराजपुरा श्री रवि भदौरिया* व *डीएसपी अपराध द्वितीय श्री संदीप मालवीय* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 अमरसिंह सिकरवार व थाना प्रभारी हजीरा उनि0 संतोष भदौरिया के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना हजीरा की संयुक्त टीम बनाकर पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान दीनदयाल नगर में टायगर चौक के पास भेजा गया। पुलिस टीम को दीनदयाल नगर में टायगर चौक पर एक संदिग्ध व्यक्ति खडा हुआ दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को न्यू इन्द्रानगर चार शहर का नाका हजीरा का रहने वाला बताया। पकडे गये व्यक्ति से उक्त अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर मोटर सायकिल पर सवार होकर फरियादी गुड्डू तोमर पर जान से मारने की नियत से फायर करना स्वीकार किया। पकडे गये आरोपी से घटना में प्रयुक्त हथियार व मोटर सायकिल के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि मोटर सायकिल उसके द्वारा अपने गांव पोरसा में छिपाकर रखी हुई है, तथा घटना में प्रयुक्त हथियार कट्टा उसके दूसरे साथी के पास है। पुलिस द्वारा आरोपी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल को पोरसा से बरामद कर लिया गया। पकडे गये बदमाश से उसके फरार साथियों के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपने एक साथी को कोटेश्वर कॉलोनी में किराये के मकान में रहना बताया। पुलिस टीम द्वारा पकडे गये आरोपी की निशादेही पर कोटेश्वर कॉलोनी पहुॅची वहॉ पर उक्त अपराध में संलिप्त दूसरा आरोपी मोटर सायकिल लिये हुये खडा दिखा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड लिया गया। पकडे गये आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी कमर में खुरसा हुआ 315 बोर का एक देशी कट्टा व 01 जिंदा राउंड मिला, जिसे विधिवत जप्त किया जाकर दोनों आरोपियों को उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।

*जप्त मशरूका:-* 315 बोर का एक देशी कट्टा व 01 जिंदा राउंड, 02 मोटर सायकिल

*मुख्य भूमिकाः-* *क्राईम ब्रांच टीम- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 अमर सिंह सिकरवार, उनि0 पूनम कटारे, शिशिर तिवारी, प्र.आर0 हरेन्द्र गुर्जर, मनीष सिंह चौहान, आर0 प्रमोद शर्मा, रूपेश शर्मा, रणवीर यादव, जैनेन्द्र गुर्जर, आर0 चालक राजकुमार।*

*सराहनीय भूमिकाः-* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी हजीरा उनि0 संतोष भदौरिया, उनि0 मुनेन्द्र सिंह भदौरिया, प्र.आर0 सुरेन्द्र सिंह कुशवाह, आर0 श्रीकृष्ण राठौर, दिनेश तोमर की सराहनीय भूमिका रही है।

About The Author