May 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट05जुलाई23* 04 अभियुक्तों को 03 पिकअप वाहनों में 115 झाल तेंदू पत्ता के साथ गिरफ्तार किया*

चित्रकूट05जुलाई23* 04 अभियुक्तों को 03 पिकअप वाहनों में 115 झाल तेंदू पत्ता के साथ गिरफ्तार किया*

चित्रकूट05जुलाई23* 04 अभियुक्तों को 03 पिकअप वाहनों में 115 झाल तेंदू पत्ता के साथ गिरफ्तार किया*

संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ श्री राज कमल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर वीर प्रताप प्रताप सिंह एवं उनकी टीम द्वारा 04 अभियुक्तों को 03 पिकअप वाहनों में 115 झाल तेंदू पत्ता के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 05.07.2023 को प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर वीर प्रताप सिंह को मुखबिर द्वारा सूचन प्राप्त हुयी कि कुछ व्यक्ति सरकारी सम्पदा तेंदू पत्ता की चोरी करके ले जा रहे हैं । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मनिकपुर एवं उनकी टीम द्वारा झरी फाटक के पास से महिन्द्र पिकअप वाहन संख्या UP 96 T 2455, UP 96 T 3906 व UP 96 T 4509 पर सरकारी सम्पदा 115 झाल सूखा तेन्दू पत्ता बरामद किया गया तथा इन वाहनों में सवार अभियुक्तगणो 1. ओमप्रकाश चमार पुत्र जुडावन प्रसाद निवासी नादिन कुर्मियान थाना राजापुर चित्रकूट 2. राजेन्द्र पुत्र चुन्ना चमार निवासी सुखरामपुर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट 3. धीरु पुत्र कामता निवासी कारखाना मुहल्ला राजापुर चित्रकूट 4. राजू पुत्र हीरालाल निवासी हनुवा मानिकपुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना मानिकपुर में मु0अ0स0 67/2023 धारा 379,411 भादवि व 5/26(च)/41/33(A) भारतीय वन अधिनियम-1927 पंजीकृत किया गया । बरामदशुदा तेंदू पत्ता की कीमत लगभग 04 लाख रुपये करीब है ।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.