May 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोंडा 28 फरवरी *यूक्रेन में फंसा कर्नलगंज का लाल साथियों के साथ बंकर में रात्रि गुजारने को मजबूर ------

गोंडा 28 फरवरी *यूक्रेन में फंसा कर्नलगंज का लाल साथियों के साथ बंकर में रात्रि गुजारने को मजबूर ——

गोंडा 28 फरवरी *यूक्रेन में फंसा कर्नलगंज का लाल साथियों के साथ बंकर में रात्रि गुजारने को मजबूर ————————————— (परिजनों ने सरकार से सुरक्षित वापस लाने की मांग)

कर्नलगंज, गोण्डा । विगत कई दिनों से यूक्रेन व रूस के मध्य छिड़ी जंग में यूक्रेन की राजधानी कीव में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा कर्नलगंज का छात्र सुयश गुप्ता फंसा हुआ है,जिसके सकुशल घर वापसी के लिए परिजन चिंतित हैं। उन्होंने भारत सरकार से सुयश के घर वापसी के लिए के देश के प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा कर्नलगंज के प्रसिद्ध चिकित्सक सत्य प्रकाश गुप्ता का भतीजा सुयश पुत्र रमेश गुप्ता मेडिकल यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थित कीव मेडिकल कॉलेज में 8 वें सेमेस्टर का छात्र है जिसके कोर्स का अभी 4 सेमेस्टर शेष है। मध्यम वर्गीय परिवार में पैदा हुए सुयश के पिता रमेश गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास के पास चश्मे की दुकान चलाते हैं और मां रीता गुप्ता गृहिणी है तथा उसकी बहन पल्लवी एनआईएफटी मुम्बई से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही है। मीडिया में यूक्रेन और रूस के मध्य छिड़े युद्ध के दौरान यूक्रेन के हमलों की खबर से पूरा परिवार परेशान व भयाक्रांत है। जहां एक तरफ परिजन उसकी सलामती के लिए दुआ कर रहे है, वहीं भारत सरकार से सुयस को सकुशल घर वापसी की मांग कर रहे है। सुयश के चाचा कौतुक गुप्ता का कहना है कि बीते 24 फरवरी के रात्रि साढ़े नौ बजे जब सुयश से बात हुई तो उसने बताया कि सुपर मार्केट में सामान लेने गया था तभी करीब 200 मीटर की दूरी पर हुए तेज धमाके के बाद वह सहम गया और तुरंत अपने फ्लैट में वापस आ गया। क्षेत्र के कुछ मीडिया कर्मियों से अपना दर्द साझा करते हुए सुयश की माँ रीता व उसके पिता रमेश की आंखे भर आईं। बातचीत के दौरान सुयश ने बताया कि उसके साथ बेगूसराय बिहार, हिमांचल प्रदेश के दो छात्र और रह रहें हैं। उसके फ्लैट के पास सेना द्वारा एक बंकर बनाया गया है। आपात स्थिति में उसमें छिपने को कहा गया है। पूछने पर सुयश गुप्ता ने बताया कि उससे एमरजेंसी फॉर्म भरवाया गया है जिसके माध्यम से यह सूचना संकलित की जा रही है कि वहां भारत के कितने लोग रह रहे है। सुयश ने भी भारत सरकार से अपने साथियों संग शीघ्र ही अपने देश वापस बुलाने की मांग की है।

About The Author