April 25, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोंडा 19 जनवरी 22**विधान सभा चुनाव में मतदान कार्मिकों एवं सुरक्षाबलों को मिलेगी कैश लेस ट्रीटमेंट की सुविधा,आदेश जारी*

गोंडा 19 जनवरी 22**विधान सभा चुनाव में मतदान कार्मिकों एवं सुरक्षाबलों को मिलेगी कैश लेस ट्रीटमेंट की सुविधा,आदेश जारी*

*विधान सभा चुनाव में मतदान कार्मिकों एवं सुरक्षाबलों को मिलेगी कैश लेस ट्रीटमेंट की सुविधा,आदेश जारी*

 

गोण्डा । विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु निर्वाचन ड्यूटी के दौरान सुरक्षाबलों एवं मतदान कार्मिकों को कैशलेस ट्रीटमेन्ट उपलब्ध कराई जाएगी, इस संबंध में महानिदेशक स्वास्थ्य द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार निर्देश जारी किए गए हैं।

यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत निर्वाचन ड्यूटी के दौरान सुरक्षाबलों एवं मतदान कार्मिकों को कैशलेस ट्रीटमेन्ट उपलब्ध कराये जाने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग से निर्देश प्राप्त हुआ है कि विधान सभा निर्वाचन 2022 में तैनात किये गये सुरक्षा कर्मियों/अन्य कर्मियों को चुनाव के दौरान नजदीकी राजकीय चिकित्सालयों में कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये। इस हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी जिले के राजकीय चिकित्सालयों एवं यथा आवश्यकता निजी अस्पतालों में भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा जिलाधिकारी जो जिला निर्वाचन अधिकारी भी हैं,से निरन्तर सम्पर्क में रहते हुए समन्वय स्थापित करेंगे। यदि प्रश्नगत कर्मियों को आपात स्थिति में जिले से समीपस्थ मेडिकल कालेज में रेफर करने की आवश्यकता पायी जाती है तो सम्बन्धित मुख्य चिकित्साधिकारी इस हेतु जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए सम्बन्धित कार्मिक को तत्काल समीपस्थ मेडिकल कालेज में सिफ्ट करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। चुनाव कार्यों में लगे मतदान कर्मियों के कैशलेस ट्रीटमेन्ट पर आने वाले वित्तीय व्यय भार की प्रतिपूर्ति संबंधित जिले के जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी तथा सुरक्षा कर्मियों के कैशलेस ट्रीटमेन्ट पर आने वाले वित्तीय व्यय भार की प्रतिपूर्ति पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी ने इस संबंध में शीर्ष प्राथमिकता पर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए कृत कार्यवाही से शासन को अविलंब अवगत कराने के निर्देश सीएमओ को दिए हैं।

About The Author

Taza Khabar