खिरी प्रयागराज06फरवरी24*दरिंदों द्वारा बेटी की छेड़खानी का मुकदमा न लिखने पर माँ ने लगायी उच्च अधिकारियों से गुहार।
जहां एक तरफ साससन बेटी बढावो बेटी बचावो का नारा दे रही है वहीं दरीदो द्वारा सासशन प्रसासन को चूनौती देते हुए बेटी के साथ हुई छेडख़ानी का मूकदमा न उठाने पर अत्यचारी ने घर में घूस कर मा के साथ की बदसलूकी निर्मला देवी ने थाने सहित उच्य अधिकारीयों से लगाइ न्याय की गूहार यह मामला खिरी थाना अन्तर गत चपरो गांव का हैं जहाँ गांव के ही कुछ सरहंगो द्वारा पिडित के बेटी को कूछ महिने अगआ कर छेड़खानी की थी जिसका मूकदमा दर्ज हैं लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं कि गई जिससे अत्यचारीयो का हौंसला बूलंद हैं और नये घटना का अन्जाम दे रहे है
More Stories
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….