खिरी प्रयागराज06फरवरी24*दरिंदों द्वारा बेटी की छेड़खानी का मुकदमा न लिखने पर माँ ने लगायी उच्च अधिकारियों से गुहार।
जहां एक तरफ साससन बेटी बढावो बेटी बचावो का नारा दे रही है वहीं दरीदो द्वारा सासशन प्रसासन को चूनौती देते हुए बेटी के साथ हुई छेडख़ानी का मूकदमा न उठाने पर अत्यचारी ने घर में घूस कर मा के साथ की बदसलूकी निर्मला देवी ने थाने सहित उच्य अधिकारीयों से लगाइ न्याय की गूहार यह मामला खिरी थाना अन्तर गत चपरो गांव का हैं जहाँ गांव के ही कुछ सरहंगो द्वारा पिडित के बेटी को कूछ महिने अगआ कर छेड़खानी की थी जिसका मूकदमा दर्ज हैं लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं कि गई जिससे अत्यचारीयो का हौंसला बूलंद हैं और नये घटना का अन्जाम दे रहे है
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*