खिरी प्रयागराज06फरवरी24*दरिंदों द्वारा बेटी की छेड़खानी का मुकदमा न लिखने पर माँ ने लगायी उच्च अधिकारियों से गुहार।
जहां एक तरफ साससन बेटी बढावो बेटी बचावो का नारा दे रही है वहीं दरीदो द्वारा सासशन प्रसासन को चूनौती देते हुए बेटी के साथ हुई छेडख़ानी का मूकदमा न उठाने पर अत्यचारी ने घर में घूस कर मा के साथ की बदसलूकी निर्मला देवी ने थाने सहित उच्य अधिकारीयों से लगाइ न्याय की गूहार यह मामला खिरी थाना अन्तर गत चपरो गांव का हैं जहाँ गांव के ही कुछ सरहंगो द्वारा पिडित के बेटी को कूछ महिने अगआ कर छेड़खानी की थी जिसका मूकदमा दर्ज हैं लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं कि गई जिससे अत्यचारीयो का हौंसला बूलंद हैं और नये घटना का अन्जाम दे रहे है
More Stories
अयोध्या17अक्टूबर25*रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा हृदय व रक्त वाहिकाओं से संबंधित बचाव का दिया गया प्रशिक्षण
अयोध्या17अक्टूबर25*एडीजी जोन लखनऊ सुजीत पांडेय आज दीपोत्सव की तैयारियों का जायज़ा लेने अयोध्या पहुंचे।
बाँदा17अक्टूबर25*मिशन शक्ति अभियान व साइबर क्राइम के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को दी गई जानकारी।