*आज दिनांक 29-9-2021 को*
कौशाम्बी29सितम्बर*द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह-2021 कार्यक्रम” के षष्टम दिवस आज*
*कौशांबी।* जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक यातायात रविंद्र त्रिपाठी एवं यातायात पुलिस टीम द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप आज समदा चौराहा, चरवा मोड़, पाल चौराहा, पतौना पुल, करनपुर चौराहा, हिनौता, महेवाघाट आदि स्थानों पर दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की कार्यवाही करते हुए विभिन्न धाराओं में 124 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा 5 वाहन चालकों से मौके पर ₹2500 का जुर्माना वसूल किया गया। चालकों को यातायात के नियमों से जागरूक करते हुए नशा करके वाहन ना चलाए जाने की सख्त हिदायत दी गई
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*
हल्द्वानी9अगस्त25*एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था महिला पदाधिकारियों ने भारतीय सेना के जवानों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन