October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी29जून*देवर और भांजे ने महिला और बेटे को बेरहमी से पीटा*

कौशाम्बी29जून*देवर और भांजे ने महिला और बेटे को बेरहमी से पीटा*

कौशाम्बी29जून*देवर और भांजे ने महिला और बेटे को बेरहमी से पीटा*

*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के कमाल पुर सुधवर गांव में एक महिला व उसके बेटे को महिला के देवर वा उसके भांजे ने बेरहमी से पीटा है महिला ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की है घटना 28 जून की है।

घटनाक्रम के मुताबिक सविता गुप्ता पत्नी ज्ञान चन्द्र कमालपुर सुधवर थाना चरवा 28 जून को शाम 7.30 बजे महिला घर पर थी इसी बीच महिला का देवर और उसका भांजा पहुंचा और बच्चों के विवाद में महिला को घसीट कर बेरहमी से पीट दिया है बीच-बचाव करने पहुंचे उसके बेटे को भी दोनों युवकों ने बेरहमी से पीटा है।

महिला का कहना है देवर सोनू साहू पुत्र बैजनाथ बंदूक लेकर घर पहुँचा और भांजा सौरभ पुत्र विजय प्रकाश निवासी इ-दिरा नगर बमरौली थाना पुरामुफ्ती हाथ में तमंचा लिए हुए था 28 जून को दोनो गाली गलौज करते हुए घर के अन्दर घसीट ले गए और बाल पकड़कर पटक कर बुरी नियत से ब्लाउज फाड़ डाले महिला का कहना कि जब वह चिल्लायी तो बीच बचाव करने लड़का हर्षित गुप्ता मौके पर पहुंचा तो दोनों ने उसे भी बेरहमी से पीटा है।

 

Taza Khabar