कौशाम्बी29जून*अध्यक्ष पद के 2 प्रत्याशियों को मिले बराबर मत हेड और टेल से घोषित हुआ परिणाम*
*अभिसार भारतीय बने इलेक्ट्रानिक मीडिया के अध्यक्ष*।
*कौशाम्बी*! इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस क्लब के चुनाव में अभिसार भारतीय जिला अध्यक्ष पद पर विजई हुए हैं उनके जीत के बाद समर्थकों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया है बुधवार को कलेक्ट्रेट सूचना ऑफिस ने प्रशासन की मौजूदगी में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का मतदान संपन्न हुआ अध्यक्ष पद पर अभिसार भारतीय और अली मुक्तेदा दो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे समय 11:00 से 3:00 तक मतदान संपन्न कराया गया।जिसमें कुल 30 लोगो ने मतदान किया अध्यक्ष पद के दो प्रत्यासियों को बराबर बराबर मत मिले।जिसके बाद जिला सूचना अधिकारी द्वारा सिक्के से हेड और टेल करके परिणाम घोषित हुआ।जिसमे अभिसार भारतीय विजयी घोषित हुए दूसरे प्रतिद्वंदी अली मुक्तेदा को हार का सामना करना पड़ा।महामंत्री पद पर जिया रिजवी, कोषाध्यक्ष मो० यासीन ,जिला उपाध्यक्ष इंतजार रिजवी,संगठन मंत्री अरविंद तिवारी आय व्यय मंत्री अमर नाथ झा चुने गए है।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए