April 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या29जून*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास ख़बरे

अयोध्या29जून*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास ख़बरे

[6/29, 06:27] +91 97937 59046: *खड़ी ट्रक में घुसी बाइक, भाई-बहन की मौत*

*रौनाही थाना क्षेत्र के लखोरी ओवर ब्रिज के पास हुई दुर्घटना*
सोहावल-अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र में लखोरी ओवर ब्रिज के निकट खड़ी ट्रक में बाइक घुस गयी जिससे भाई बहन की दर्दनाक मौत हो गयी सप्राप्त जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली अंतर्गत मुजफ्फरपुर निवासी चमन पुत्र जस करन आयु 20 वर्ष बहन कोई लारा पुत्री जस करन आयु 18 वर्ष आज सुबह बाइक द्वारा अयोध्या हनुमानगढ़ी दर्शन करने गए थेस वापस लौटते वक्त दोपहर लगभग 2ः15 बजे लखोरी ओवर ब्रिज के निकट खड़ी ट्रक ने बाइक ले जाकर भिड़ गयेसग्राम वासियों की मदद से रौनाही थाने के सिपाही नरेंद्र कुमार द्वारा 108 एंबुलेंस के माध्यम से दोपहर 3ः05 पर जिला चिकित्सालय लाया गयास जहां इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे डॉक्टर इंदु भूषण जायसवाल ने दोनों का परीक्षण कर मृतक घोषित करते हुए शव को मर्चरी में रखवायासवहीं इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे फार्मेसिस्ट संजय गुप्ता द्वारा पोस्टमार्टम हेतु पुलिस मेमो बनाकर कोतवाली नगर भेजवा दिया गया हैस
[6/29, 06:27] +91 97937 59046: *प्रेम प्रसंग में हुई चांद बाबू की हत्या*

*पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार*
सोहावल-अयोध्या। रौनाही पुलिस ने सुचिता गंज निवासी चांद बाबू की हत्या का किया खुलासा। हत्यारे करन उर्फ रामकरन को भेजा जेल। प्रेम प्रसंग में हुई चांद बाबू उर्फ इमरान की हत्या। करण की बहन से था चांद बाबू का अवैध संबंध। रात में करन की बहन से मिलने गया था चाँद बाबू । उसी समय करन व उसके पिता ने उतारा मौत के घाट। घर में पकड़े जाने पर हुई हत्या। हत्या कर दोपहिया पर लाद कर हरीपुर जलालाबाद के सामने शारदा सहायक नहर में फेंका था शव। हत्यारोपी करन रावत उर्फ राम करन को रौनाही पुलिस ने जेल भेजा हैसजबकि पिता रमेश कुमार फरार है । एक ही मुहल्ले के चांद बाबू तथा करन रावत रहने वाले है। विगत दिनों 2 दिन गायब रहने के बाद चांद बाबू की रहस्यमय तरीके से हरीपुर जलालाबाद के पास शारदा सहायक नहर से बरामद हुआ थास चाँद बाबू का शव। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने पूरे मामले की पुष्टि की है।
[6/29, 06:27] +91 97937 59046: *आकाशीय बिजली से दो बालकों की मौत, एक घायल*

*तेज आंधी पानी के बीच सोरांव गांव में अचानक गिरी आकाशीय बिजली*
मिल्कीपुर-अयोध्या। जिले की सीमा स्थित पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के गांव सोरांव में तेज आंधी पानी के बीच अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि नव वर्षीय एक बालक झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया हैं ,जिसकी हालत नाजुक देख 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है, उधर दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर कुमारगंज थाना क्षेत्र के एनडीए चौकी प्रभारी संतोष कुमार मौर्य ने विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले की सीमा से सटे पड़ोसी जनपद गांव सोरांव में मंगलवार को शाम करीब 4ः30 बजे तेज आंधी पानी के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। सोरांव गांव निवासी मस्तराम का 11 वर्षीय बेटा सत्रोहन एवं शिव बहादुर का 13 वर्षीय बेटा अमित तथा मंसाराम का 9 वर्षीय बेटा अहम गांव के पूरब स्थित बूढ़े बाबा स्थान के पास अपने पालतू मवेशी चरा रहे थे। आकाशीय बिजली की चपेट में तीनों बालक आ गए और 11 वर्षीय सत्रोहन एवं 13 वर्षीय अमित की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 9 वर्षीय बालक अहम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल से थोड़ी दूर मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घायल पड़े तीनों बच्चों को खेत से बाहर निकाल कर खड़ंजा मार्ग पर लिटाया और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों ने आनन-फानन में तीनों बालकों को इलाज के लिए कुमारगंज स्थित 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। अस्पताल के सीएमएस डॉ रजत चौरसिया ने दो बालकों शत्रोहन एवं अमित को मृत घोषित कर दिया तथा गंभीर रूप से घायल बालक अहम की हालत नाजुक देख उसे रेफर कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि मृत बालक सत्रोहन अपने तीन भाइयों एवं एक बहन में सबसे बड़ा था। जबकि दूसरा मृत बालक अमित अपने पिता शिव बहादुर का इकलौता बेटा था तथा उसकी एक बहन भी है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई ग्रामीणों में कोहराम मच गया है।
[6/29, 06:27] +91 97937 59046: *युवती ने नहर में कूदकर दी जान*

*अमानीगंज के रामनगर पुल के पास से बरामद हुआ शव*
मिल्कीपुर-अयोध्या। खण्डासा थाना क्षेत्र के मेंहदी मजरे चंदौरा में मंगलवार सुबह एक 18 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में शारदा नहर मे कूदकर जान दे दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकलवाकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मेहंदी गांव निवासी राम सुरेश की पुत्री पूनम ने मंगलवार सुबह गांव के बगल से बह रहे शारदा नहर के डिहवा पुल के पास छलांग लगा दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते और बचाने का प्रयास करते हैं युवती गहरे पानी में डूब गई। लोगों ने पुलिस को सूचना देकर युवती की तलाश शुरू की। ग्रामीणों की गहन खोजबीन के बाद युवती का शव अमानीगंज के रामनगर पुल के पास से बरामद हुआ। खंडासा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती पूनम इंटरमीडिएट पास है । वहीं परिजनों का कहना है कि वह कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह ने बताया है कि युवती के बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।
[6/29, 06:27] +91 97937 59046: *ईंट पत्थरों से हमला कर युवक की हत्या*

*घर के सामने मिला रक्तरंजित शव, मुख्य आरोपी गिरफ्तार*
अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र के रिकाबगंज स्थित मुकुट कॉम्प्लेक्स के सामने पवन बिल्डिंग में मंगलवार की सुबह एक युवक का रक्तरंजित शव मिला। युवक के सिर पर ईंट पत्थरों से हमला किया गया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान 35 वर्षीय सौरभ सिंह निवासी बेहटा थाना खंडासा के रूप में की। वह जिला अस्पताल में साइकिल स्टैंड पर काम करता था। शव मिलने के कुछ देर बाद ही पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि मृतक जिला अस्पताल में साइकिल स्टैंड पर काम करता था। सोमवार की शाम उसका कंधारी बाजार निवासी अजित सिंह उर्फ निक्की सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जो मारपीट में बदल गया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने तत्काल निक्की सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने हत्या की बात कबूल की है। बताया कि हत्या करने में उसके साथ कुछ और भी लोग शामिल थे, जिनकी तलाश की जा रही है।
[6/29, 06:27] +91 97937 59046: *44वें शतरंज ओलम्पियाड के मशाल रिले का हुआ स्वागत*

*नगर विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा ने की आगवानी*
अयोध्या। उ0प्र0 सरकार के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा द्वारा अयोध्या में वाराणसी से आयी शतरंज ओलम्पियाड मशाल रिले की आगवानी की गयी। शतरंज ओलम्पियाड मशाल रिले का उ0प्र0 के विधान भवन में 26 जून 2022 को मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ व विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनन्द की उपस्थित में किया गया तथा लखनऊ से यह मशाल रिले 27 जून को वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर आदि जनपदो के मार्गो से होते हुए अयोध्या के सर्किट हाउस में विश्राम किया तथा मंगलवार को प्रातः 07 बजे नगर विकास एवं उर्जा मंत्री श्री शर्मा एवं सांसद लल्लू सिंह, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, पुलिस उप महानिरीक्षक ए0पी0 सिंह, जिलाधिकारी नितिश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय, नगर आयुक्त विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकरी अनिता यादव तथा संस्था के शतरंज संघ के अध्यक्ष संजय कपूर एवं सचिव भरत सिंह चौहान आदि की उपस्थिति में मशाल रिले का सर्किट हाउस से जनपद भ्रमण करते हुए डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विवेकानन्द प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह स्थल में पहुॅची जहॉ शतरंज के प्रेमियो व खिलाड़ियो के मध्य मशाल रिले का भव्य स्वागत किया गया।
नगर विकास एवं उर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा ने शतरंज ओलम्पियाड मशाल रिले समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने विगत दिनांक 19 जून 2022 को इस मशाल रिले का उद्घाटन नई दिल्ली से किया गया। शतरंज ओलम्पियाड मशाल रिले को भारत की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत मनाया जा रहा है, इसलिए यह मशाल रिले 40 दिनां में देश के 75 शहरो व प्रदेश के 09 शहरो से होकर गुजरेगी और 28 जुलाइ से 10 अगस्त 2022 तक तमिलनाडु में चेन्नई के पास महाबली पुरम में होने जा रहे 44वे शतरंज ओलम्पियाड में शामिल होगी। उन्होंने कहा कि शतरंज ओलम्पियाड में 188 देशो के लगभग 2000 खिलाड़ी भाग ले रहे है यह हमारे लिए गौरव का क्षण है। उल्लेखिनीय है कि महाबली पुरम पल्लव राजवंश की राजधानी रही है जो मूर्तिकलाओ एवं मंदिरो का केन्द्र रहा है। उन्होंने कहा कि आधुनिक ओलोम्पिक की शुरूआत सन् 1927 में हुई थी जिसमें भारत आजादी की 75वे वर्ष में पहली बार भारत के मेजवानी करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि शतरंज/चतुरंग यह खेल भारत के प्राचीनतम् खेल है इस खेल का उल्लेख महाशिव पुराण में मिलता है जिसमें परम पिता परमेश्वर महादेव एवं माता पार्वती के मध्य खेलने का उल्लेख मिलता है। इस खेल का उल्लेख महाभारत एवं भारत के राजा महाराजाओ के मध्य खेले जाने का उल्लेख मिलता है जिसके अलग-अलग नाम से जाना जाता है इसमें और अध्ययन की आवश्यकता है। मशाल रिले हमारे देश के 75 शहरो में जहॉ जहॉ जायेगी। वहॉ-वहॉ शतरंज के प्रति प्रेम बढ़ा है।
[6/29, 06:27] +91 97937 59046: *चोरी की घटनाओं से तंग आ चुके लोग*

*घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस नाकाम*
मिल्कीपुर-अयोध्या। इनायतनगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरों के गिरोह का आतंक हो गया है।क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरी की घटनाएं हो रही हैं। लेकिन पुलिस एक भी घटना का पर्दाफाश नहीं कर पा रही है। यही वजह है कि लोग अब पुलिस चौकी पर चोरी की घटनाओं की सूचना देने से भी कतराने लगे हैं। यही नहीं जिन घटनाओं में पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद एफआईआर भी दर्ज कर लिया है, उसका भी पुलिस पर्दाफाश नहीं कर पा रही है। अधिकारियों की डाट फटकार भी अपराध नियंत्रण में कारगर साबित नहीं हो रहे हैं। अभी चंद दिनों पूर्व हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के परसपुर सथरा में पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया है। इसके पहले पाराताजपुर कम्पोजिट विद्यालय का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों के कम्प्यूटर व अन्य उपकरण पर हाथ साफ कर दिया था। पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज किया, लेकिन अभीतक खुलासा नहीं कर पाई। इसके अलावा रेवतीगंज बाजार में कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस एक का भी खुलासा नहीं कर पायी। बताते चलें कि हैरिंग्टनगंज की साप्ताहिक बाजार से लाखों की कीमत के दर्जनों मोबाइल चोरी हो चुके हैं। पीड़ित पुलिस को तहरीर देकर घटना के खुलासे की उम्मीद करते हैं, लेकिन पुलिस तहरीर को रद्दी की टोकरी में डालकर मामले की इतिश्री कर देती है। अभी पिछले महीने हैरिंग्टनगंज कस्बे के चिखड़ी मोड़ पर इलेक्ट्रिक सामानों के प्रमुख व्यवसायी की दुकान से नकद दो लाख 95 हजार रुपए की चोरी हुई थी। जिसमें पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज किया। लेकिन कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं हुआ। इसके अलावा हैरिंग्टनगंज के प्रमुख व्यवसायी देवेंद्र पांडे का 13 हजार रुपए का मोबाइल साप्ताहिक बाजार से चोरी हो गया। इसके साथ ही पलिया लोहानी के श्री निवास दूबे का तीस हजार रुपए कीमत का मोबाइल इसी साप्ताहिक बाजार से चोरों ने पार कर दिया। इसके अलावा इस साप्ताहिक बाजार से दर्जनों महंगे मोबाइल चोरी हो चुके हैं। जिनकी कीमत लाखों में है। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दिया, लेकिन पुलिस बाजार झांकने तक नहीं गई। जबकि बाजार के सामने ही चौकी प्रभारी का आवास भी है। इसके अलावा स्कूलों में सरकारी इमारत का ताला तोड़कर लाखों की चोरी हुई है। एक का भी पुलिस पर्दाफाश नहीं कर पाई है। आए दिन छोटे व्यापारी के मोबाइल राह चलते छीन लिए जा रहे हैं, लेकिन अपराधियों पर कार्यवाही नहीं हो रही है। उल्टे छोटे व पटरी दुकानदारों को ही बिना खता के सजा झेलनी पड़ती है। पिछले माह वारदात करके भाग रहे अपराधियों को बचाने के मामले में भी चौकी इंचार्ज को सैकड़ों व्यापारियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा था और वारदात करते अपराधियों को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। मामला बिगड़ता देख इनायतनगर इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह के हस्तक्षेप के बाद अपराधियों को जेल भेजा गया था। बताया जाता है कि हैरिंग्टनगंज पुलिस अपराधों को नजरअंदाज करते हुए राजस्व के मामले में कुछ ज्यादा ही लुफ्त लेती है। यही वजह है कि अभी तीन दिन पहले हैरिंग्टनगंज चौकी इंचार्ज यशवंत द्विवेदी को एसएसपी की कड़ी फटकार भी सुननी पड़ी थी। लेकिन इसके बावजूद हैरिंग्टनगंज पुलिस की कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं दिखाई दे रहा है। फिलहाल नवागत सीओ सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने मिल्कीपुर सर्किल में अपराधों की समीक्षा कर अपराधियों पर नकेल कसने का कार्य शुरू कर दिया है। सीओ ने सोमवार की शाम हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी के सामने चेकिंग लगवाकर आने जाने वालों को सड़क सुरक्षा के नियम बताते हुए अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
[6/29, 06:27] +91 97937 59046: *आईटीआई परिसर में रोजगार मेला कल*

*15 कम्पनियों द्वारा लगभग 2000 पदों पर किया जायेगा चयन*
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन, के संयुक्त तत्वाधान में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन 30 जून को प्रातः 10 बजे राजकीय आई0टी0आई0 परिसर बेनीगंज अयोध्या में किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र की लगभग 15 कम्पनियों द्वारा लगभग 2000 पदों पर चयन की कार्यवाही की जायेगीं। प्रतिभाग करने वाली प्रमुख कम्पनियों का विवरण निम्नवत है हिमालयन मैनपावर सर्विस, ब्राइट फयूचर आर्गेनिक प्रा0लि0, बायोटेक रिसर्च इन्स्टीट्यूट, जी फोर एस सिक्योर सोल्यूशन इण्डिया, एस.बी.आई. लाइफ इश्योरेंस, पंतकली एग्रो, बजाज ऑटो मोबाइल एण्ड मैन पावर आदि कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु सीमा 18 से 40 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, आई0टी0आई0 एवं स्नातक हो, सेवायोजन कार्यालय के पोर्टल पर पंजीकरण कराकर रोजगार मेला आई0डी0- 5791 पर ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन द्वारा दी गयी है।
[6/29, 06:27] +91 97937 59046: *दबंगों ने काट डाले सैकड़ो हरे-भरे शीशम के पेड़*

*बिना परमिट के हो रहा अवैध कटान, हैरिंग्टनगंज पुलिस सहित कुमारगंज वन कर्मी मौन*
मिल्कीपुर-अयोध्या। कुमारगंज वन रेंज अंतर्गत इनायत नगर थाना क्षेत्र के मलेथ बुजुर्ग गांव में दबंग द्वारा 100 शीशम के हरे भरे पेड़ों को बिना परमिट के काट कर गिरा दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के बाद पीड़ित खातेदार मामले में कार्यवाही हेतु हैरिंग्टनगंज चौकी इंचार्ज से इनायत नगर थाना और कुमारगंज वन रेंज की परिक्रमा कर रहा है। किंतु शिकायतों के बावजूद भी मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। इनायत नगर थाना क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत मलेथू बुजुर्ग गांव के पूरे टूड़ी निवासी श्याम बरन पुत्र छोटूराम ने इनायत नगर थाना पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह गाटा संख्या 3179 का संक्रमणीय भूमिधर है और मौके पर काबिज एवं दखील है। जिसमें उसके पुराने डेढ़ सौ शीशम के हरे भरे पेड़ भी खड़े हैं। गांव में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। जिसमें उनके गांव के शिव पूजन पुत्र स्वामी प्रसाद द्वारा चालाकी और बेईमानी से अपना चक उनके मूल घाटे पर बनवा दिया गया है। पीड़ित का आरोप है कि जानकारी के बाद उसने उपसंचालक चकबंदी न्यायालय में निगरानी भी दायर कर रखी है। गांव में कब्जा परिवर्तन का कार्य चकबंदी विभाग की ओर से चलाया जा रहा है। जिसमें चकबंदी लेखपाल एवं कानूनगो द्वारा बिना उनकी मौजूदगी के पैमाइश कर दी। इस बीच रात में चोरी से शिवपूजन पुत्र स्वामी प्रसाद द्वारा 100 शीशम के पेड़ों को मशीन से कटवा कर गिरा दिया गया। जानकारी पाकर जब वह मौके पर पहुंचा तब उसने तुरंत 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम के मौके पर पहुंचते ही लकड़ी काट रहे लोग मौके पर ही लकड़ी छोड़कर भाग निकले। तब से वह मामले में कार्यवाही के लिए हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी व इनायत नगर थाने का चक्कर लगा रहा है। किंतु पुलिस प्रकरण में कार्यवाही से कतरा रही है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी का भाई सचिवालय में कर्मचारी है। जिसके प्रभाव में आकर इनायत नगर थाना पुलिस सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी कोई भी कार्यवाही नहीं करना चाह रहे हैं। हालांकि इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत ने पीड़ित की शिकायत पर महज औपचारिकता निभाते हुए फौरी तौर पर चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज यशवंत द्विवेदी को आवश्यक कार्यवाही किए जाने का निर्देश दे दिया है। वहीं पीड़ित ने बताया कि जब वह हैरिंग्टनगंज चौकी पर गया तो प्रभारी ने कहा कि वन विभाग में जाओ तब कार्यवाही होगी। जबकि वनक्षेत्राधिकारी आरपी सिंह ने कहा कि पुलिस को तुरंत एफआईआर दर्ज कर लेना चाहिए।

About The Author

Taza Khabar